scorecardresearch
 

फरहान अख्तर ने शिबानी दांडेकर के साथ शेयर की तस्वीर, लिखा स्पेशल मैसेज

फरहान अख्तर ने अपने फैन्स के साथ एक तस्वीर शेयर की है. इस स्पेशल तस्वीर में फरहान और शिबानी एक साथ नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
शिबानी के साथ फरहान
शिबानी के साथ फरहान

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर-डायरेक्टर फरहान अख्तर और श‍िबानी दांडेकर की शादी की चर्चा जोरों पर है. खबर है कि दोनों इस साल के अंत तक शादी कर लेंगे और इसके लिए दोनों ने तैयारी भी शुरू कर दी है. अब फरहान अख्तर ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह शिबानी के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं.

फरहान अख्तर ने अपने फैन्स के साथ एक तस्वीर शेयर की है. इस स्पेशल तस्वीर में फरहान और शिबानी एक साथ नजर आ रहे हैं. फरहान अख्तर शिबानी की तरफ देख रहे हैं और शिबानी कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुरा रही हैं. फरहान ने फ्लोरल शर्ट पहनी हुई है और शिबानी ने प्रिंटेड ब्लेजर पहना हुआ है और इसी के मैचिंग की स्कर्ट पहनी हुई है. फरहान ने इसे शेयर करते हुए लिखा, 'जब तस्वीर सब बोलती है.'

Advertisement

View this post on Instagram

When a picture says it all .. @shibanidandekar ❤️❤️ — Image: @errikosandreouphoto Styled by: @pashamalwani

A post shared by Farhan Akhtar (@faroutakhtar) on

ये फोटोग्राफ बिल्कुल वैसी ही है जैसी कुछ समय पहले शिबानी ने अपने सोशल मीडिया पर फरहान को विश करने के लिए शेयर की थी. उन्होने फरहान के लिए बहुत स्पेशल नोट लिखा था.

View this post on Instagram

Happy birthday my better half .. thank you for all the magic, laughter and love you have brought to my life .. you are one of the most beautiful souls I have ever met and the world really needs more like you! I’ve never met anyone as kind, as attentive, as selfless, as brave and as focused as you.. Just being around you has taught me so much ( mainly patience!!) You inspire me! thank you for including me in every part of your life, for making me feel so special and for always making time for ‘us’ !! Having said that you do need to ‘unclench’ a little.. be more ‘free flowing’ 🙄😂 To many more sessions in the ring, savouring protein bars together,late night walks with Jim Jam, Jlo movies, finishing my word crossy and foot rubs!! Love you my Foo always ❤️ Can’t wait for the next round 🥊😘 @faroutakhtar photo by @errikosandreouphoto style by @pashamalwani HMU @mallikajolly @azima_toppo shibani’s outfit - @dior Farhan’s shirt @hemantandnandita Trousers @bodicebodice

Advertisement

A post shared by Shibani Dandekar (@shibanidandekar) on

फरहान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो आखिरी बार सोनाली बोस की फिल्म द स्काई इज पिंक में नजर आए थे. इस फिल्म में फरहान के साथ प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में थीं. वे जल्द ही राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म तूफान में दिखेंगे. इस फिल्म में फरहान एक बॉक्सर का रोल निभाएंगे. फरहान की ये फिल्म 2 अक्टूबर 2020 को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement