scorecardresearch
 

फरहान अख्तर ने शेयर की गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर की ये स्पेशल तस्वीर

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं. दोनों की साथ में फोटोज सामने आती रहती हैं. कपल साथ में डेट के लिए भी जाते रहते हैं. इन दिनों वे अपने रिलेशनशिप को खुलकर एन्जॉय कर रहे हैं.

Advertisement
X
गर्लफ्रेंड संग फरहान अख्तर
गर्लफ्रेंड संग फरहान अख्तर

Advertisement

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं. दोनों की साथ में फोटोज सामने आती रहती हैं. कपल साथ में डेट के लिए भी जाते रहते हैं. इन दिनों वे अपने रिलेशनशिप को खुलकर एन्जॉय कर रहे हैं. अब फरहान अख्तर ने शिबानी दांडेकर की एक स्पेशल तस्वीर शेयर की है. फोटो में शिबानी डॉग के साथ पोज दे रही हैं. फरहान ने तस्वरी को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. फोटो शेयर करते हुए फरहान ने शिबानी को भी टैग किया है.

इससे पहले शिबानी की एक तस्वीर पर फरहान ने कमेंट किया था. फरहान ने लिखा कि वे इस तस्वीर में बेहद ब्यूटीफुल लग रही हैं. शिबानी की वो तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. इसके अलावा उनके रोमांटिक गेटवे की तस्वीरें भी इंटरनेट प छाई रहती हैं.

Advertisement

बताते चलें कि फरहान अख्तर पहली पत्नी अधुना से तलाक लेने के बाद शिबानी के साथ रिलेशन में आए. फरहान की अधुना संग शादी 15 साल तक चली थी. 2018 में कपल के रिलेशन की खबरें सामने आई थीं. मीडिया में कपल के शादी करने की भी खबरें आती रहती हैं. लेकिन दोनों ने ऐसी खबरों को महज अफवाह बताया.

View this post on Instagram

❤️❤️ @shibanidandekar #jimstagram

A post shared by Farhan Akhtar (@faroutakhtar) on

View this post on Instagram

💣 shot by @sashajairam styled by @khyatibusa asst @tejalyadav318 body by @drewnealpt makeup @anishaachhabriamakeup hair @reenadutta123 @azima_toppo wearing @flirtatious_india @zara for @aspiringshe

A post shared by Shibani Dandekar (@shibanidandekar) on

वर्कफ्रंट की बात करें तो फरहान अख्तर फिलहाल प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में नजर आने वाले हैं. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. फरहान और उनकी टीम ने प्रियंका को फेयरवेल भी दिया था. फिल्म को सोनाली बोस ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म को सिद्धार्थ रॉय कपूर, रॉनी स्क्रूवाला और प्रियंका ने आरएसवीपी मूवीज़ के बैनर तले प्रोड्यूस किया है.  

Advertisement
Advertisement