फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं. दोनों की साथ में फोटोज सामने आती रहती हैं. कपल साथ में डेट के लिए भी जाते रहते हैं. इन दिनों वे अपने रिलेशनशिप को खुलकर एन्जॉय कर रहे हैं. अब फरहान अख्तर ने शिबानी दांडेकर की एक स्पेशल तस्वीर शेयर की है. फोटो में शिबानी डॉग के साथ पोज दे रही हैं. फरहान ने तस्वरी को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. फोटो शेयर करते हुए फरहान ने शिबानी को भी टैग किया है.
इससे पहले शिबानी की एक तस्वीर पर फरहान ने कमेंट किया था. फरहान ने लिखा कि वे इस तस्वीर में बेहद ब्यूटीफुल लग रही हैं. शिबानी की वो तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. इसके अलावा उनके रोमांटिक गेटवे की तस्वीरें भी इंटरनेट प छाई रहती हैं.
बताते चलें कि फरहान अख्तर पहली पत्नी अधुना से तलाक लेने के बाद शिबानी के साथ रिलेशन में आए. फरहान की अधुना संग शादी 15 साल तक चली थी. 2018 में कपल के रिलेशन की खबरें सामने आई थीं. मीडिया में कपल के शादी करने की भी खबरें आती रहती हैं. लेकिन दोनों ने ऐसी खबरों को महज अफवाह बताया.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
वर्कफ्रंट की बात करें तो फरहान अख्तर फिलहाल प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में नजर आने वाले हैं. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. फरहान और उनकी टीम ने प्रियंका को फेयरवेल भी दिया था. फिल्म को सोनाली बोस ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म को सिद्धार्थ रॉय कपूर, रॉनी स्क्रूवाला और प्रियंका ने आरएसवीपी मूवीज़ के बैनर तले प्रोड्यूस किया है.