scorecardresearch
 

फरहान अख्तर ने 'वजीर' के लिए गाया गाना

अभिनेता फरहान अख्तर ने बुधवार को आगामी फिल्म 'वजीर' के 'अतरंगी यारी' नामक गीत की रिकॉर्डिंग की. इससे पहले उन्होंने 'रॉक ऑन', 'जिन्दगी ना मिलेगी दोबारा' और 'दिल धड़कने दो' जैसी फिल्मों गीत गाया था.

Advertisement
X
फरहान अख्तर
फरहान अख्तर

अभिनेता फरहान अख्तर ने बुधवार को आगामी फिल्म 'वजीर' के 'अतरंगी यारी' नामक गीत की रिकॉर्डिंग की. इससे पहले उन्होंने 'रॉक ऑन', 'जिन्दगी ना मिलेगी दोबारा' और 'दिल धड़कने दो' जैसी फिल्मों गीत गाया था.

Advertisement

यह गाना अनूठी दोस्ती पर आधारित है. इस गाने के लिए संगीत रोचक कोहली ने दिया है, जबकि इसके बोल गुरप्रीत सैनी और दीपक रमोला ने लिखे हैं.

बताया जा रहा है कि फिल्म निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा का विचार था कि फरहान 'वजीर' के लिए गाएं. फिल्म में महानायक अमिताभ बच्चन भी मुख्य भूमिका में हैं.बिजॉय नाम्बियार निर्देशित यह फिल्म अगले साल आठ जनवरी को रिलीज होगी.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement