राकेश ओम प्रकाश मेहरा की एथलीट मिल्खा सिंह की जीवन पर बनाई गई फरहान अख्तर स्टारर फिल्म भाग मिल्खा भाग कमाई के मामले में बॉलीवुड के 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है. फिल्म ने रविवार तक 104 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि फिल्म को उत्तरी भारत में बहुत ज्यादा पसंद किया गया.
पढ़ें फिल्म रिव्यू भाग मिल्खा भाग
यह फिल्म 11 जुलाई को रिलीज की गई थी और चौथे हफ्ते में इसने 100 करोड़ क्लब में एंट्री की. इतना ही नहीं फिल्म ने साल 2013 की बॉक्स ऑफिस पर कमाई के लिहाज से सबसे सफल फिल्मों में अब तक नंबर 2 पर चल रही रेस टू को भी पीछे कर दिया है. इस लिस्ट में सबसे आगे है रणबीर कपूर की फिल्म ये जवानी है दीवानी है.
भाग मिल्खा भाग को कई प्रदेशों में एंटरटेनमेंट टैक्स फ्री कर दिया गया. इससे भी फिल्म को कम टिकट रेट के चलते तीसरे और चौथे हफ्ते में कई दर्शक मिले.