करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' की रिलीज का रास्ता साफ हो गया है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) ने फिल्म की रिलीज को हरी झंडी दिखा दी है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे और करण जौहर के साथ बातचीत कर यह मामला सुलझाया था. अब इस पर बॉलीवुड स्टार फरहान अख्तर ने अपनी राय रखी.
फरहान अख्तर ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण माना है. एक अंग्रेजी अखबार से हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि सरकार भी नहीं कहती कि आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं, तो यहां आप किसकी बात सुन रहे हैं? आप उनकी बातें सुन रहे हैं, जो आपको धमका रहा है?
उन्होंने यह भी कहा कि अब जब आपको हिंसा की धमकी मिल रही है तो यह सिर्फ आपके बारे में नहीं है. वो धमकी आपके घर और परिवार के लिए भी है.
उन्होंने यह सवाल भी किया कि आप इंडिया और पाकिस्तान के बीच हर साल होनेवाले करीब 2 अरब डॉलर के बिजनेस को क्यों नहीं रोकते?
पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर कौन लूटेगा दिल 'शिवाय' या 'ऐ दिल है मुश्किल'...
आपको बता दें कि फरहान से पहले शबाना आजमी इस मामले पर कहा था, 'कैसी दुखद स्थिति है. मुख्यंमत्री सौदा करते हैं, देशभक्ति खरीदने के लिए मुख्यमंत्री पांच करोड़ रुपये का सौदा करते हैं.'
बता दें कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे और फिल्म की टीम से मुलाकात की, जिसके बाद यह तय किया गया कि कोई भी फिल्ममेकर अपनी फिल्मों में पाकिस्तानी कलाकारों को न लें, वर्ना उन्हें 5 करोड़ का हर्जाना देना होगा, जो आर्मी वेलफेयर फंड में जाएगा.
पढ़ें: Confirmed: पाकिस्तान में नहीं दिखाई जाएंगी 'ऐ दिल है मुश्किल' और 'शिवाय'
उरी आतंकी हमले के बाद से कुछ राजनीतिक पार्टियां पाकिस्तानी कलाकारों का विरोध कर रही थीं. एमएनएस ने कहा था कि वह महाराष्ट्र में कोई भी ऐसी फिल्म रिलीज नहीं होने देगें, जिसमें पाक कलाकारों ने काम किया है. 'ऐ दिल है मुश्किल' में भी पाक कलाकार फवाद खान ने एक महत्वपूर्ण किरदार निभाया है. इसलिए फिल्म की रिलीज का एमएनएस विरोध कर रही थी.