scorecardresearch
 

तूफान: शूटिंग के दौरान घायल हुए फरहान अख्तर, एक्टर ने शेयर किया एक्सरे

बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर और डायरेक्टर राकेश ओम प्रकाश मेहरा की जोड़ी फिल्म तूफान लेकर आ रही है. फिल्म में फरहान एक बॉक्सर की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म से उनका पहला लुक जारी किया जा चुका है.

Advertisement
X
फरहान अख्तर (फोटो: इंस्टाग्राम)
फरहान अख्तर (फोटो: इंस्टाग्राम)

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर और डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा की जोड़ी फिल्म तूफान लेकर आ रही है. फिल्म में फरहान एक बॉक्सर की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म से उनका पहला लुक जारी किया जा चुका है. उन्होंने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. हाल ही में फरहान ने बताया कि शूट के दौरान उनके हाथ में चोट लग गई थी. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है.

फरहान अख्तर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने हाथ के एक्सरे की एक फोटो शेयर की है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ये मेरी पहली बॉक्सिंग इंजरी है. मेरे हेमेट (कलाई के पास का हिस्सा) में हेयरलाइन फ्रैक्चर हो गया है. बता दें कि फरहान 6 साल बाद मेहरा के साथ काम कर रहे हैं. पिछली बार दोनों ने एथलीट मिल्खा सिंह की बायोपिक 'भाग मिल्खा भाग' में साथ काम किया था.फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.

Advertisement

View this post on Instagram

When nature plays Tetris .. and yup, that’s my first legit boxing injury .. a hairline fracture on the hamate (courtesy @kongkoul 🙏🏼)found among the carpal bones of the hand. 👊🏼 #nopainnogain #ToofanInTheMaking #trophycollector #weareallthesameinside

A post shared by Farhan Akhtar (@faroutakhtar) on

View this post on Instagram

Toofan Uthega!! FIRST LOOK! #TOOFAN releasing 2nd October 2020!! 🥊❤️ ‬ @rakeyshommehra @ritesh_sid @mrunalofficial2016 #PareshRawal @shankarehsaanloy @excelmovies @romppictures @vjymaurya @zeemusiccompany #AnjumRajabali #JavedAkhtar #AAfilms 🥊@drewnealpt 🏋🏽‍♀️@samir_jaura 🤼‍♀️@darrellfoster

A post shared by Farhan Akhtar (@faroutakhtar) on

बता दें कि 11 अक्टूबर को फरहान अख्तर की नई फिल्म द स्काई इज पिंक रिलीज हो चुकी है. फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से अच्छे रिव्यू मिले हैं. इसमें फरहान के अपोजिट प्रियंका चोपड़ा नजर आई थीं. दंगल स्टार जायरा वसीम और न्यूकमर एक्टर रोहित सराफ ने भी फिल्म अमह भूमिका निभाई है.

लोगों को पसंद आ रही द स्काई इज पिंक?

द स्काई इज पिंक मोटिवेशनव स्पीकर आएशा चौधरी की कहानी पर आधारित है जिनका निधन पल्मोनरी फाइब्रोसिस नामक बीमारी के कारण हो गया था. फिल्म में आयशा और उसके परिवार के स्ट्रगल की कहानी दिखाई गई है. मूवी को काफी इमोशनल बताया जा रहा है. इसका निर्देशन सोनाली घोष ने किया है. इस फिल्म से प्रियंका ने तीन साल बाद बॉलीवुड में वापसी की है. उनकी पिछली फिल्म जय गंगाजल साल 2016 में रिलीज हुई थी.

Advertisement
Advertisement