scorecardresearch
 

फरहान अख्तर ने 1 हफ्ते लेट की वोट की अपील, यूजर्स बोले- हैंगओवर नहीं उतरा?

देश में इन द‍िनों चुनावी मौसम है. नेता से लेकर अभ‍िनेता तक सभी ने देशवास‍ियों से वोट करने की अपील की है. लेकिन एक्टर फरहान अख्तर की वोट अपील के ट्वीट को पढ़ने के बाद सोशल मीड‍िया पर एक्टर को जबरदस्त ट्रोल‍ किया जा रहा है.

Advertisement
X
फरहान अख्तर
फरहान अख्तर

Advertisement

देश में इन द‍िनों चुनावी मौसम है. नेता से लेकर अभ‍िनेता तक सभी ने देशवास‍ियों से वोट करने की अपील की है. लेकिन एक्टर फरहान अख्तर की वोट की अपील के ट्वीट को पढ़ने के बाद सोशल मीड‍िया पर एक्टर को जबरदस्त ट्रोल‍ किया जा रहा है. दरअसल, फरहान अख्तर ने भोपाल के मतदाताओं से वोट अपील की है, लेकिन ये अपील करने में उन्हें एक हफ्ते की देरी हो गई.

फरहान ने ट्वीट करते हुए ल‍िखा, 'प्रिय भोपाल के मतदाताओं, यही वह टाइम है जब आप अपने शहर को एक और गैस त्रासदी से बचा सकते हो.' #SayNoToPragya #SayNoToGodse #RememberTheMahatma #ChooseLoveNotHate

फरहान अख्तर ने भोपाल की जनता से वोट अपील तो कर दी लेकिन वो ये भूल गए कि 12 मई को भोपाल में मतदान हो चुका है. फरहान के इस ट्वीट के बाद उनका सोशल मीड‍िया पर मजाक बन रहा है. कई यूजर्स ने ल‍िखा है कि फरहान का हैंगओवर नहीं उतरा है.

Advertisement

कई यूजर्स ने फरहान का ये कहकर मजाक उड़ाया है, ज‍िसे वोटिंग की तारीख नहीं याद है. उसे मुद्दे क्या याद रहेंगे.

एक यूजर ने ल‍िखा, भाई ये अपील करने का मैसेज एक हफ्ते पहले मिला होगा. किसी ने ल‍िखा- अधूरा नॉलेज हमेशा खतरनाक होता है. कई बार फनी भी जैसे अभी हो गया.

बता दें फरहान अख्तर ने भोपाल के मतदाताओं से 19 मई को वोट डालने की अपील की. लेकिन भोपाल में 12 मई को वोटिंग हो चुकी है. अब तक इस ट्वीट को डिलीट नहीं किया गया है. 19 मई को लोकसभा चुनाव का सातवां और आखिरी चरण है, जिसमें 7 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 59 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं.  एक्टर की पर्सनल और प्रफेशनल लाइफ की, तो कहा जा रहा है कि वह जल्द ही अपनी गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर से शादी करने वाले हैं. इसके अलावा वह 'द स्काई इज पिंक' फिल्म में व्यस्त हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement