देश में इन दिनों चुनावी मौसम है. नेता से लेकर अभिनेता तक सभी ने देशवासियों से वोट करने की अपील की है. लेकिन एक्टर फरहान अख्तर की वोट की अपील के ट्वीट को पढ़ने के बाद सोशल मीडिया पर एक्टर को जबरदस्त ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल, फरहान अख्तर ने भोपाल के मतदाताओं से वोट अपील की है, लेकिन ये अपील करने में उन्हें एक हफ्ते की देरी हो गई.
फरहान ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'प्रिय भोपाल के मतदाताओं, यही वह टाइम है जब आप अपने शहर को एक और गैस त्रासदी से बचा सकते हो.' #SayNoToPragya #SayNoToGodse #RememberTheMahatma #ChooseLoveNotHate
Dear electorate of Bhopal, it’s time for you to save your city from another full-of-gas tragedy. #SayNoToPragya #SayNoToGodse #RememberTheMahatma #ChooseLoveNotHate
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) May 19, 2019
फरहान अख्तर ने भोपाल की जनता से वोट अपील तो कर दी लेकिन वो ये भूल गए कि 12 मई को भोपाल में मतदान हो चुका है. फरहान के इस ट्वीट के बाद उनका सोशल मीडिया पर मजाक बन रहा है. कई यूजर्स ने लिखा है कि फरहान का हैंगओवर नहीं उतरा है.
Incidentally Mr Akhtar Bhopal already voted on 12 May 2019
Your Advise is tard late
😂😂😂😂😂😂
— gab.ai/TheCol🇮🇳 (@desertfox61I) May 19, 2019
Dimag to sahi hai? Ya Papa ka Dr Ortho ayurvedic ghutne ka tel khansi ki dawai samajh ke pi gaye ho?
Bhopal has already voted on May 12th.
— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) May 19, 2019
Oo chacha... Oo afeem wale chacha.... Bhopal me ho gaye election, aap rest kar lijiye!!
— Faad Dunga BC (@naalaYUCK) May 19, 2019
— चौकीदार अंकित जैन (@indiantweeter) May 19, 2019
O Dhakkan, Elections were held on 12th in Bhopal.
Kyon @Javedakhtarjadu bakloli sikha di ladke Ko Lekin GK nahi sikha payi, Ise bhi madarsa bheje the?https://t.co/vR45wzxv3D
— चौकीदार (संवैधानिक डकैत शाखा) (@Shivam_h9) May 19, 2019
कई यूजर्स ने फरहान का ये कहकर मजाक उड़ाया है, जिसे वोटिंग की तारीख नहीं याद है. उसे मुद्दे क्या याद रहेंगे.
एक यूजर ने लिखा, भाई ये अपील करने का मैसेज एक हफ्ते पहले मिला होगा. किसी ने लिखा- अधूरा नॉलेज हमेशा खतरनाक होता है. कई बार फनी भी जैसे अभी हो गया.
😂😂😂 pic.twitter.com/TxpejiCPo3
— Shash (@pokershash) May 19, 2019
अभी तक कही पी के पड़े थे क्या ? एक सप्ताह बीत चुका है वहां चुनाव हुए । वैसे पप्पा जी जब कन्हिया का प्रचार करने गए थे तब कहा थे आप ?
हैंगओवर हो रहा होगा थोड़ा नीबू पानी पी लो
— Kd mishra (@KdMishr27492224) May 19, 2019
कोई जावेद साहब के इस बावले बेटे को बताओ कि भोपाल में छठे चरण मतलब 12 मई को ही चुनाव हो गया...बताइए, ये चमन सब इस देश की जनता को राजनीति पर लेक्चर देते हैं...?
मोदी विरोध में ये सब दिवालिया हो चुके है #Sorry Farhan you are late by 7 days...!! 😂😂😂
— Chowkidaar Gabbar Singh ( रामगढ़ वाले ) (@IntolerantMano2) May 19, 2019
बता दें फरहान अख्तर ने भोपाल के मतदाताओं से 19 मई को वोट डालने की अपील की. लेकिन भोपाल में 12 मई को वोटिंग हो चुकी है. अब तक इस ट्वीट को डिलीट नहीं किया गया है. 19 मई को लोकसभा चुनाव का सातवां और आखिरी चरण है, जिसमें 7 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 59 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. एक्टर की पर्सनल और प्रफेशनल लाइफ की, तो कहा जा रहा है कि वह जल्द ही अपनी गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर से शादी करने वाले हैं. इसके अलावा वह 'द स्काई इज पिंक' फिल्म में व्यस्त हैं.