scorecardresearch
 

40 बरस के हुए फरहान अख्‍तर, कहा- लव स्‍टोरीज मुझे बोरिंग लगती हैं

आज बर्थ डे है मल्‍टीपर्पस, मल्‍टीटास्किंग और मल्‍टीडायमेंशन कलाकार फरहान अख्‍तार का, जो अब पूरे 40 साल के हो गए हैं. इस मौके पर पेश हैं उनसे बातचीत के कुछ अंश:

Advertisement
X
फरहान अख्‍तर
फरहान अख्‍तर

अगर मल्टी टास्किंग बॉलीवुड हॉटी के लिए कोई अवॉर्ड दिया जाए तो सिर्फ और सिर्फ फरहान अख्तर का ही नाम सामने आता है. आखिर ऐसा हो भी क्यों ना, फरहान अख्तर एक्टर, निर्माता-निर्देशक, पटकथा लेखक, गायक, गीतकार, टीवी होस्ट जैसी मल्टी पर्सनैलिटी वाले इंसान जो हैं. उनकी फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' में वो अपनी एक्टिंग का लोहा तो मनवा ही चुके हैं.

Advertisement

फरहान की एक्टिंग की खासियत है कि वो हर किरदार के भीतर तक जाकर उसे दिल से जीते हैं. तो आज बर्थ डे है इसी मल्‍टीपर्पस, मल्‍टीटास्किंग और मल्‍टीडायमेंशन कलाकार फरहान अख्‍तार का, जो अब पूरे 40 साल के हो गए हैं. इस मौके पर पेश हैं उनसे बातचीत के कुछ अंश:

फोटो: फरहान अख्‍तर की अनदेखी तस्‍वीरें

सवाल: आपके अनुसार रिलेशनशिप के लिए सबसे जरूरी क्या है?
फरहान: ईमानदारी सबसे जरूरी है.

सवाल: अपने आपको पांच शब्दों में बयां करें?
फरहान: जो बांद्रा में रहता है.

सवाल: किसी महिला को आपकी अटेंशन पाने के लिए क्या करना चाहिए?
फरहान: कई चीजें हैं मुझे अपनी ओर खीचनें के लिए, मसलन वो मुझे मेरे नाम से बुलाएं, मेरे हिसाब से यह एक अच्छी शुरुआत होगी.

सवाल: एक वो चीज जिसके बारे में हर आदमी झूठ बोलता है?
फरहान: अपने बाइसेप्स का साइज.

सवाल: आजकल आप किन प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं?
फरहान: विद्या बालन के साथ 'प्यार के साइड इफेक्ट्स' का सीक्वल 'शादी के साइड एफेक्ट्स' खत्म होने ही वाली है. इसके अलावा मैं जोया की अगली फिल्म के लिए डायलॉग लिख रहा हूं. मैं डायरेक्शन और अपने म्यूजिक कंसर्ट पर भी काफी काम कर रहा हूं.

सवाल: आप अपनी आलोचनाओं से कैसे निपटते हैं?
फरहान: देखिए, आलोचनाओं से निपटने के लिए मैं पहले देखता हूं कि कौन मुझे क्या कह रहा है. अगर अखबारों में मेरे बारे में कुछ ऐसा-वैसा छपता है तो मैं ध्यान नहीं देता, लेकिन अगर कोई इंसान मेरे बारे में कुछ गलत सोचता है तो मैं इस पर जरूर ध्यान देता हूं.

सवाल: अपने पर्सनल स्टाइल के बारे में कुछ बताइए?
फरहान: मैं नहीं जानता...हां, आप इसे खिचड़ी कह सकते हैं, ये रेट्रो, स्नैज़ी आप इसे कुछ भी कह सकते हैं.

Advertisement


सवाल: फिल्मों को प्रोड्यूस करते समय और डॉयरेक्ट करते समय क्या आपकी सोच अलग-अलग होती है?
फरहान: फिल्म के प्रोडक्शन के समय आप इसके साथ काफी जुड़ा हुआ महसूस नहीं करते क्योंकि आपको पता होता है कि ये किसी और का प्रोजेक्ट है जिसे आप सपोर्ट कर रहे हैं, लेकिन एक फिल्म के डायरेक्टरशन के समय फिल्म से आपका गहरा नाता हो जाता है.

सवाल: क्या आपको कुछ खास तरह की फिल्मों में काम करना पसंद हैं?
फरहान: कोई खास नहीं, लेकिन मुझे लव स्टोरीज में काम करना बिल्कुल पसंद नहीं हैं, लव स्टोरीज मुझे बोरिंग लगती हैं.

सवाल: लिंग भेद को लेकर आप समाज में जागरुकता फैलाने के लिए क्या कर रहे हैं?
फरहान: मेरे इनिश्एटिव का नाम है MARD (Men Against Rape and Discrimination). मुझे उम्मीद है कि महिलाओं को लेकर समाज का जो रवैया है उस पर अब सवाल उठने लगेंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement