एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, सिंगर व राइटर फरहान अख्तर फिल्मों में हमेशा कुछ न कुछ नया करने की कोशिश करते हैं. कभी 'भाग मिल्खा भाग' में अद्भुत किरदार, तो कभी 'रॉक ऑन' में सिंगर की भूमिका.
इस बार अपनी बहन जोया अख्तर की आने वाली फिल्म 'दिल धड़कने दो' में फरहान एक पत्रकार के रूप में दिखने वाले हैं. यह पहली बार होगा, जब फरहान पत्रकार का किरदार निभाएंगे.
'दिल धड़कने दो' फिल्म में फरहान एक इंटरनेशनल मीडिया एजेंसी के पत्रकार के रूप में हैं. अपनी असल जिंदगी में बहुत सारे इंटरव्यू और पत्रकारों से मिल चुके फरहान को ये किरदार निभाने में जरा-सी भी दिक्कत नहीं हुई.
सूत्रों के अनुसार, फरहान पत्रकार के रूप में दिखने वाले हैं, जो छुट्टी पर गया हुआ है और उसकी मुलाकात महरा परिवार के लोगों से होती है.
इसके पहले करीना कपूर खान ने 'सत्याग्रह', नरगिस फाखरी ने 'मद्रास कैफे', अमृता राव ने 'सिंह साहब द ग्रेट', अदिति राव हैदरी ने 'रॉकस्टार', प्रियंका चोपड़ा ने 'कृष 3' में पत्रकार की भूमिका निभाई है.