फरहान अख्तर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट कर बताया है कि सोशल मीडिया के ट्रोल्स कैसे पैदा होते हैं. उन्होंने ट्रोल की बायोपिक सुनाई है.
उन्होंने लिखा- ट्रोल की बायोपिक
फिल्म की शुरुआत डिलीवरी रूम में होती है. नवजात के रोने की आवाज सुनाई देती है.
डॉक्टर बच्चे की तरफ देखता है और उसके एक्सप्रेशन बदल जाते हैं.
मरीज पूछती है क्या हुआ डॉक्टर?
डॉक्टर: माप करिए. गधा हुआ है..!
मां रोने लगती है. पिता उन्हें चुप कराते हैं.
रोल खत्म.
फरहान ने इस ट्वीट का कैप्शन दिया है-
ये जिसे भी दुख पहुंचाए,
मैं चाहता हूं कि लोग थोड़ा हंस लें. अगर आप इसे दूसरे तरह से ले रहे हैं तो फिर से पढ़िए. हो सकता है ये आपके बारे में ही हो.
To whomsoever this may offend,
My intention is to get people to laugh a little. If you feel otherwise, please read it again. It might just be about you.
AdvertisementRegards. pic.twitter.com/yfC23m5fe9
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) April 23, 2018
इस पोस्ट के जरिए फरहान ने सभी ट्रोल्स पर चुटकी ली है. आजकल सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग आम बात हो गई है. लोग किसी की भी तस्वीर या पोस्ट पर उन्हें ट्रोल करने लगते हैं.
डेटा लीक हो जाने के डर से घबराए फरहान अख्तर, डिलीट किया फेसबुक अकाउंट
आपको बता दें कि फरहान ने अपना फेसबुक अकाउंट भी डिलीट कर दिया था. इसकी वजह फेसबुक साइट में प्राइवेसी को लेकर चल रहा विवाद बताया जा रहा है. उन्होंने इसकी जानकारी ट्वीट कर के दी थी. उन्होंने लिखा था- गुड मॉर्निंग. आपको बताना चाहूंगा कि मैंने अपना पर्सनल फेसबुक अकाउंट डिलीट कर दिया है. हालांकि वेरिफाइड फरहान अख्तर लाइव पेज अभी भी एक्टिव है.
Good morning. This is to inform you all that I have permanently deleted my personal Facebook account.
However, the verified FarhanAkhtarLive page is still active.
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) March 27, 2018
बता दें पिछले दिनों डेटा लीक मामले में पिछले कई हफ्तों से सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक विवादों में बनी हुई है. इसी बीच बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर ने आज ऐलान किया कि उन्होंने फेसबुक से अपना अकाउंट हमेशा के लिए हटा लिया है. फरहान से पहले स्पेस एक्स के सीईओ इओन मास्क, अमेरिकन सिंगर शेर और हॉलीवुड अभिनेता जिम कैरी फेसबुक भी अपना अकाउंट डिलीट कर चुके हैं. फरहान के इस कदम की उनके फैंस तारीफ कर रहे हैं.
कठुआ गैंगरेप पर फरहान बोले- अगर चुप हैं तो आप इंसान नहीं हो सकते
गौरतलब है कि डेटा लीक मामले को लेकर फेसबुक लगातार चर्चाओं में बना हुआ है. इस मामले में फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने इस मुद्दे को लेकर फेसबुक पर पोस्ट लिखा. अपने पोस्ट में उन्होंने बताया कि कंपनी ने इस मामले में अभी तक कई कदम उठाए हैं और आगे भी कड़े कदम उठा सकती है. जकरबर्ग ने कैम्ब्रिज एनालिटिका के मामले में अपनी गलती कबूली है.
डॉन 3 में नजर आएंगे फरहान
फरहान दिनों अपनी अगली फिल्म 'डॉन-3' के प्री-प्रोडक्शन और कास्टिंग पर फोकस कर रहे हैं. उनके निर्देशन में बनने जा रही इस फिल्म में शाहरुख खान लीड रोल में होंगे. फरहान इस फिल्म को डायरेक्ट करने के साथ-साथ इसमें एक्टिंग भी करेंगे. उन्होंने ही इस फिल्म की स्क्रिप्ट भी तैयार की है. फिल्म की शूटिंग 2019 में शुरू होगी और यह साल 2020 में रिलीज होगी.