अभिनेता फरहान अख्तर ने आने वाली फिल्म 'वजीर' में रियल लोकेशन पर चेज सीक्वेंस को अंजाम दिया है. दरअसल फरहान को फिल्म 'वजीर' में एक भीड़भाड़ से भरी सड़क पर पीछा करने वाला सीन करना था और इसके परफेक्शन के लिए फरहान ने रियलिटी में इस सीन को निभाया.
फरहान ने खुद इस सीन को रियल लोकेशन पर फिल्माने का सुझाव दिया जिसके कारण यह चेज सीक्वेंस और भी दमदार लगे. फरहान का कहना था की जब तक वो असली भीड़ का सामना नहीं करेंगे, तब तक रियल इमोशन निकाल पाना मुश्किल होगा.
फरहान ने दिल्ली के भीड़ भाड़ से भरे ट्रैफिक के बीच लंबा चौड़ा चेज सीक्वेंस दिया और डायरेक्टर ने पहली ही बार में मन के मुताबिक सीन को कमरे में कैद कर लिया, एक तरह से परफेक्ट शॉट मिल गया.
फिल्म 'वजीर' में फरहान के साथ अमिताभ बच्चन और नील नितिन मुकेश भी अहम रोल में हैं. फिल्म इसी साल रिलीज होगी.