फरहान अख्तर बेहतरीन ऐक्टर होने के साथ-साथ अच्छे निर्देशक, निर्माता, लेखक, गीतकार और गायक भी हैं. फरहान की आने वाली फिल्म 'शादी के साइड इफेक्ट्स' को लेकर उन्हें एक अफसोस है कि वे इसमें कोई गीत नहीं गा पाए.
इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि वे कितने बढ़िया गायक हैं. इससे पहले फरहान ने अपनी पिछली तीन फिल्मों में गाना गया है, रॉक-ऑन, जिंदगी न मिलेगी दोबारा और भाग मिल्खा भाग. उनकी इच्छा थी कि वे इस फिल्म के लिए भी कोई गाना रिकॉर्ड कर पाएं लेकिन समय की पाबंदी की वजह से यह संभव नहीं हो सका.
फिल्म का संगीत भी काफी लोकप्रिय हो चुका है. फरहान को इस नए रूप में देखने के लिए उनके प्रशंसक बेहद उत्सुक हैं. फिल्म में विद्या बालन-फरहान लीड रोल में हैं. ये फिल्म 28 फरवरी को रिलीज होने वाली है.