बॉलीवुड एक्ट्रेस फरीदा जलाल इंडस्ट्री की सम्मानित अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं. एक्ट्रेस ने करियर में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और अपनी एक अलग पहचान बनाई. यूं तो मां के किरदार कई सारी एक्ट्रेस ने प्ले किए मगर फरीदा ने जब-जब मां का रोल प्ले किया वे अधिकतर फिल्मों में एक कूल मॉम के रूप में नजर आईं. उनके लहजे और व्यक्तित्व में ही एक ऐसी मधुरता है कि जब भी वे स्क्रीन पर नजर आती हैं पॉजिटिव फीलिंग सी आती है.
एक्ट्रेस का जन्म 14 मार्च, 1949 को नई दिल्ली में हुआ था. साल 1968 में बहारों की मंजिल फिल्म से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. इसी साल वे पॉपुलर फिल्म महल में भी नजर आई थीं. साल 1969 में वे आराधना फिल्म में सुपरस्टार राजेश खन्ना के अपोजिट रोमांस करती नजर आईं. इसके अलावा वे गोपी, देवी, बॉबी, मजबूर, अलाप, नया दिन नई रात और खुशबू जैसी फिल्मों में नजर आईं. वे लीड एक्ट्रेस के तौर पर तो कम ही नजर आईं मगर 70 और 80 के दशक में वे साइड एक्ट्रेस के रूप में काम करती रहीं.
मगर एक्ट्रेस को 90 के दशक में मां का रोल प्ले करके सबसे ज्यादा पहचान मिली. इस किरदार में उन्हें काफी पसंद किया गया. लाडला और क्रांतिवीर जैसी फिल्मों में वे मां का रोल प्ले करती नजर आईं. साल 1995 में उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे जैसी फिल्मों में काम किया. फिल्म में वे काजोल की मां का रोल प्ले करती नजर आईं. अमिताभ बच्चन की बहन से लेकर फरीदा ने शाहरुख खान की मां का रोल प्ले किया.
काजोल ने बेटी संग शेयर कीं Photos, फैंस हुए फिदा
Pawan Singh Bhojpuri Song: पवन सिंह का धमाका, लॉलीपॉप लागेलू के बाद आया लॉलीपॉप रैप, हुआ वायरल
निगेटिव रोल प्ले करने की है लालसा
मगर बहुत कम लोगों को इस बात का अंदाजा होगा कि फरीदा की कभी ये इच्छा थी कि वे फिल्मों में निगेटिव रोल्स प्ले करें. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि- मैं निगेटिव रोल प्ले करने के लिए मरी जा रही हूं. मैंने ऐसा कभी नहीं किया है और अगर मैं ऐसे रोल में नजर आऊंगी तो यकीनन लोग काफी अचंभित रह जाएंगे. पर फिल्ममेकर कहते हैं कि ऐसा होना मुश्किल है. मुझे ऐसा लगता है कि आज की ऑडिएंस पहले से ज्यादा स्मार्ट है. जब तक हम आजमाएंगे नहीं हमें पता कैसे चलेगा कि ऑडिएंस को कैसा लगा. इसके अलावा मैं कोर्टरूम ड्रामा पर बनी फिल्म करना चाहती हूं. फिल्म में मैं एक वकील का रोल प्ले करना चाहूंगी.
सैफ अली खान की जवानी जानेमन में आई थीं नजर
पिछली कुछ रिलीज फिल्मों की बात करें तो एक्ट्रेस ने साल 2018 में बत्ती गुल मीटर चालू फिल्म में काम किया था. इसके अलावा वे कुछ समय पहले ही रिलीज हुई सैफ अली खान की फिल्म जवानी जानेमन में नजर आई थीं.