scorecardresearch
 

बाप-बेटी ने हीरो-हीरोइन बनकर किया बवाल

फिल्म की कहानी में एक अधेड़ उम्र का इंसान अपने से आधी उम्र की लड़की से दिल लगा बैठा है. रीलिज होने से पहले ही फिल्म जबरदस्त विवाद में घिर गई है.

Advertisement
X

फिल्म की कहानी में एक अधेड़ उम्र का इंसान अपने से आधी उम्र की लड़की से दिल लगा बैठा है. उम्र के बड़े फासले के बीच पनपे इस फिल्मी प्यार पर एतराज जताने वाले अब इक्के-दुक्के मिलेंगे लेकिन इस फिल्म के हीरो-हिरोइन के बीच असल जिंदगी में जो रिश्ता है वो हंगामे की जड़ बन चुका है.

रीलिज होने से पहले विवादों में घिरी
रीलिज होने से पहले ही फिल्म जबरदस्त विवाद में घिर गई है. क्योंकि फिल्म का अधेड़ उम्र का हीरो जो अपनी बेटी की उम्र की हिरोइन से प्यार कर बैठता है असल जिंदगी में भी हिरोइन का पिता है. कन्नड़ फिल्म 'मुसान्जे गेलाथी'' के हीरो बी पी श्रीनिवास और हिरोइन शालिनी के बीच रिश्ता बाप-बेटी का है लेकिन फिल्मी किरदार प्रेमी-प्रेमिका का. कहानी एक अधेड़ उम्र के प्रोफेसर की है जिसे अपनी बेटी की उम्र के स्टूडेंट से प्यार हो जाता है.

बाप- बेटी करेंगे पर्दे पर रोमांस
पूरी फिल्म अधेड़ प्रोफेसर औऱ टीनएज स्टूडेंट के बीच के इस असामान्य रिश्ते के चारो तरफ घूमती है. लोग हैरान हैं इस बात पर कि असल जिंदगी में एक बाप- बेटी पर्दे पर रोमांस कैसे फरमा सकते हैं. सवालों का सिलसिला दूर तक जाता है. कहा तो यहां तक जा रहा है कि कोई पिता अपनी बेटी के साथ ऐसी फिल्म बनाने की सोच भी कैसे सकता है, और सिर्फ हमारा समाज ही नहीं बल्कि दुनिया का कोई भी समाज ऐसी हरकतों को बढ़ावा देने का जोखिम नहीं उठा सकता. कला और क्रिएटिविटी के नाम पर भी नहीं. फिल्म 28 अगस्त को रीलीज होने वाली है लेकिन विरोध बढ़ता जा रहा है. लोगों को ये फिल्म भारतीय संस्कृति के खिलाफ लग रही है. क्योंकि पर्दे के पीछे की हकीकत पर्दे की कहानी पर भारी पड़ रही है.

Advertisement
Advertisement