लॉकडाउन के बीच बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट किया है. किसी ने अपनी दाढ़ी बढ़ाई तो किसी ने अपना हेयरकट किया. लेकिन कुछ सेलेब्स ऐसे भी रहे जो इस बीच बूढ़े नजर आए. जिनके बाल सफेद हो गए. अभी तक फैन्स करण जौहर का ये लुक देख हैरान हो रहे थे. अब बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शिनिस्ट आमिर खान का भी कुछ ऐसा ही हाल हो गया है.
आमिर के हुए सफेद बाल
फादर्स डे के मौके पर बेटी इरा ने आमिर खान को विश किया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने पिता संग एक फोटो शेयर की थी. अब उस फोटो में हर किसी की नजर आमिर पर जा अटक गई है. एक्टर का न्यू लुक सभी को हैरान कर रहा है. आमिर खान के बाल एकदम सफेद हो गए हैं. फोटो को देख पता चलता है कि उन्होंने हेयरकट भी करवाया है. आमिर का ये नया लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. फैन्स आमिर के इस नए लुक पर मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
View this post on Instagram
Happy Father's Day!❤🤗 Thanks for being you. . . . #fathersday #love
फादर्स डे पर अक्षय कुमार का इमोशनल पोस्ट, बेटी का मेरी गोद में सोना सुखद अनुभव
फरहान संग परिवार का लॉकडाउन के बाद फैमिली रीयूनियन, जश्न में शामिल शिबानी
वैसे आमिर खान की बेटी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं. वो कुछ ना कुछ पोस्ट करती रहती हैं. वो लाइमलाइट से तो दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती हैं. वहीं आमिर खान की बात करें तो वो सोशल मीडिया से दूर हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो आमिर खान फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आने वाले हैं. बता दें कि आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है. मूल फिल्म का निर्देशन रॉबर्ट जमैकिस ने किया था और इसकी कहानी विन्सटन ग्रूम ने लिखी थी. फिल्म में टॉम हैंक्स ने लीड रोल प्ले किया था.