scorecardresearch
 

फादर्स डे पर अक्षय कुमार का इमोशनल पोस्ट, बेटी का मेरी गोद में सोना सुखद अनुभव

अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी संग एक क्यूट फोटो शेयर की है. फोटो में अक्षय ने अपनी बेटी को गोद में उठा रखा है. उनकी बेटी बड़े ही आराम से सो रही है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए अक्षय ने एक इमोशनल पोस्ट लिखा है.

Advertisement
X
अक्षय कुमार अपनी बेटी संग
अक्षय कुमार अपनी बेटी संग

Advertisement

फादर्स डे पर वैसे तो हर बच्चा अपने पिता को याद कर इमोशनल हो रहा है. कई ऐसे भी पोस्ट देखने को मिल रहे हैं जहां पिता अपने बच्चों को याद कर रहे हैं. जहां वो इमनोशल पोस्ट के जरिए बच्चों को शुक्रिया बोल रहे हैं. इस कड़ी में नाम जुड़ गया है बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार का जिन्होंने अपनी बेटी संग एक खूबसूतर फोटो शेयर की है.

अक्षय की इमोशनल पोस्ट

अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी संग एक क्यूट फोटो शेयर की है. फोटो में अक्षय ने अपनी बेटी को गोद में उठा रखा है. उनकी बेटी बड़े ही आराम से सो रही है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए अक्षय ने एक इमोशनल पोस्ट लिखा है. उन्होंने सभी पिताओं को फादर्स डे की शुभकामनाएं दी हैं. वो लिखते हैं- मुझे पक्का विश्वास है, जब आप अपने बच्चे को अपनी गोद में सोते हुए देखते हैं, तो ये अनुभव उतनी ही शांति देता है जितना योगा करना देता होगा. सभी पिताओं को फादर्स डे की बधाई.

Advertisement

View this post on Instagram

I’m sure watching your child fall asleep in your arms gives you as much peace as practicing yoga :) Wishing all the amazing fathers, Happy #FathersDay and Happy #InternationalYogaDay everyone!

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

फार्दस डे पर करीना ने दिलाया तैमूर को विश्वास- 'आपके पिता हमेशा आपके साथ'

अमृता पुरी को एक्टर बनाने के लिए राजी नहीं थे पिता, एक्ट्रेस का खुलासा

अक्षय की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. अक्षय अपनी बेटी के साथ ज्यादा फोटोज शेयर नहीं करते हैं. ऐसे में उनकी ये इमोशनल पोस्ट सभी का दिल जीत रही है.

कब रिलीज होगी सूर्यवंशी?

वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय रोहित शेट्टी के साथ फिल्म सूर्यवंशी में काम करने जा रहे हैं. इस फिल्म में अक्षय एक पुलिसवाले के रोल में ही नजर आएंगे. इस फिल्म में कटरीना कैफ भी लीड भूमिका में हैं. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से फिल्म को पोस्टपोन कर दिया गया है. इसके अलावा अक्षय फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब में भी दिखने वाले हैं. फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की योजना है.

Advertisement
Advertisement