scorecardresearch
 

अमृता पुरी को एक्टर बनाने के लिए राजी नहीं थे पिता, एक्ट्रेस का खुलासा

अमृता पुरी एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो किसी फिल्मी फैमिली से जुड़ी हुई नहीं हैं. अमृता पुरी के पापा देश के जाने माने बैंक HDFC के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं और बैंकिंग की दुनिया में उनका काफी बड़ा नाम है.

Advertisement
X
अमृता पुरी और उनके पिता आदित्य पुरी
अमृता पुरी और उनके पिता आदित्य पुरी

Advertisement

देश के जाने माने बैंक HDFC के मैनेजिंग डायरेक्टर आदित्य पुरी की बेटी अमृता पुरी बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस हैं. आज फादर्स डे पर अमृता पुरी को याद आए वो दिन जब उन्हे एक्टिंग के लिए अपने पापा को मनाने में पूरे 2 साल लगे थे.

अमृता पुरी फिल्मी दुनिया का एक ऐसा नाम हैं, जिन्हें किसी पहचान की जरुरत नहीं. साल 2010 में आई फिल्म आयशा से अपने करियर की शुरुआत करने वालीं अमृता ने फिल्म ब्लड मनी (2012), काय पो छे (2013) में काम किया है. साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म जजमेंटल हैं क्या में अमृता अपनी एक्टिंग का दम दिखा चुकी हैं और इस साल उनकी फिल्म 83 रिलीज होने वाली है.

अमृता पुरी एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो किसी फिल्मी फैमिली से जुड़ी हुई नहीं हैं. अमृता पुरी के पापा देश के जाने माने बैंक HDFC के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं और बैंकिंग की दुनिया में उनका काफी बड़ा नाम है.

Advertisement

अमृता को एक्टर बनाने के लिए राजी नहीं थे पिता

ऐसी कहावत है कि बेटा मां का ज्यादा लाडला होता है और बेटी, बाप की लाडली होती है. ठीक वैसे ही अमृता अपने पापा की लाडली हैं. लेकिन एक्टिंग की दुनिया में कदम रखना उनके लिए आसान नहीं था. क्योंकि उनके पिता को एक्टिंग लाइन से कुछ ज्यादा लगाव नहीं था.

अमृता पुरी कहती हैं ‘मेरी फैमिली का कोई भी सदस्य फिल्मी दुनिया से जुड़ा हुआ नहीं है. ऐसे में मेरे लिए एक्टिंग की दुनिया में कदम रखना एक मुश्किल टास्क था और मेरे पापा मेरे इस कदम से सहमत नहीं थे और उन्हे मनाने के लिए मुझे काफी मेहनत करनी पड़ी और लगभग दो सालों की कोशिश के बाद आखिरकार मेरे पापा इसके लिए तैयार हो गए कि मैं एक्टिंग कर सकती हूं’

फादर्स डे पर अजय ने किया पिता वीरू देवगन को याद, कहा- वो हमारे साथ हैं

सोनाक्षी के बाद आयुष शर्मा और साकिब सलीम ने छोड़ा ट्विटर, कही ये बात

अमृता पुरी ने आगे कहा कि ‘मुझे याद है कि जब मेरी पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली थी तो मुझसे ज्याद मेरे पापा उस फिल्म के लिए एक्साइटेड थे. आज वो मुझ पर गर्व करते हैं’

Advertisement

सही कहा अमृता आपने, असल में जब एक बाप अपने बच्चों को आगे बढ़ते हुए देखता है तो सबसे ज्यादा खुशी उन्ही को होती है. क्योंकि हर बाप का सपना होता है कि उनके बच्चे का करियर उनसे भी ज्यादा उज्जवल हो.

Advertisement
Advertisement