scorecardresearch
 

Father's Day: पिता को याद कर काजोल ने दिया संदेश- बेटियों में दिखाएं विश्वास

काजोल ने एडवांस में ही अपने पिता शोमू मुखर्जी को फादर्स डे विश किया है. काजोल ने एक वीडियो के जरिए अपने पिता संग बिताए कुछ अनसीन पल शेयर किए हैं. वीडियो को शेयर करते हुए काजोल ने सभी पिताओं को एक जरूरी संदेश भी दिया है.

Advertisement
X
काजोल
काजोल

Advertisement

एक्ट्रेस काजोल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. लॉकडाउन के दौरान एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर काफी इंट्रेस्टिंग पोस्ट शेयर की थीं. एक्ट्रेस ने हर मौके पर फैन्स के साथ रूबरू होने की कोशिश की. अब काजोल ने फादर्स डे से पहले ही अपने पिता को याद किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने पिता को याद कर एक इमोशनल पोस्ट लिखी है.

अपनी बेटियों में विश्वास दिखाएं- काजोल

काजोल ने एडवांस में ही अपने पिता शोमू मुखर्जी को फादर्स डे विश किया है. काजोल ने एक वीडियो के जरिए अपने पिता के साथ बिताए कई अनसीन पलों को शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए काजोल ने सभी पिताओं को एक जरूरी संदेश भी दिया है. वो लिखती हैं- आज मैं सभी पिताओं को कहना चाहूंगी कि वो अपनी बेटी को एक जरूरी तोहफा दें, वो है विश्वास. अपनी बेटियों के प्रति इतना विश्वास दिखाएं कि उनका दुनिया को देखने का नजरिया भी अलग हो और वो कभी भी किसी चीज के कम मिलने से संतुष्ट ना हो. समाज के दवाब में मत आइए. उन्हें खुद पर विश्वास रखने की सीख दें.

Advertisement

View this post on Instagram

So today I want to take this opportunity and tell all the fathers out there to give this precious gift to their little girls 'BELIEF', its the most powerful magic there is. Believe in your daughters so fiercely that they know, that's what they should be looking for in the world and they shouldn't ever settle for less. Not be pressurized by society, family or anything else. Give them the power of 'Self-belief' #BelieveInThem #HappyFathersDayInAdvance #BestKindOfMagic

A post shared by Kajol Devgan (@kajol) on

ऋचा चड्ढा ने किया अली फजल की मां को याद, निधन पर जताया दुख

सुशांत का इंस्टाग्राम अकाउंट किया गया 'मेमोरलाइज्ड', तेजी से बढ़ रहे फॉलोअर्स

काजोल की ये पोस्ट फैन्स को काफी पसंद आ रही है. हर कोई एक्ट्रेस की सोच की तारीफ कर रहा है. काजोल ने इससे पहले भी कई मौकों पर अपने पिता को याद किया है. एक्ट्रेस ने कोरोना महामारी के बीच एक जागरूकता अभियान भी चलाया है. उन्होंने कई वीडियोज और पोस्ट के जरिए सभी से घर में रहने की अपील भी की और सोशल डिस्टेंसिंग का संदेश भी दिया.

तानाजी में किया बेहतरीन काम

वर्क फ्रंट की बात करें तो काजोल को पिछली बार फिल्म तानाजी में देखा गया था. अजय देवगन संग उनकी केमिस्ट्री को पसंद किया गया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त कमाई की थी. इसमें अजय और काजोल संग एक्टर सैफ अली खान भी नजर आए थे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement