scorecardresearch
 

Bunjee Jumping से पहले क्या कहा दंगल गर्ल्स के पापा ने!

दंगल की गीता फोगाट और बबीता फोगाट यानी फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा ने हाल ही में बंजी जंपिंग की. जानिए जंप करने से पहले दोनों के पिता ने क्या कहा...

Advertisement
X
फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा
फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा

Advertisement

दंगल गर्ल्स फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा ने देश के सबसे ऊंचे बंजी जपिंग प्लेटफॉर्म से बंजी जंपिंग की है.

दंगल गर्ल्स ने किया Bunjee Jumping, देखें VIDEO

लेकिन दोनों ही ऐसा करने से पहले बहुत डरी हुईं थीं. इसीलिए फातिमा ने जंप करने से पहले अपने अपने पिता से फोन पर बात की. फिर हौसले बढ़ाने वाली जो आवाज उस पार से आई, उसने धक धक करते दिल को मोटिवेट कर दिया.

'दंगल' का मेकिंग वीडियो हुआ रिलीज, लड़कियों की मेहनत देख रह जाएंगे दंग

फातिमा को 'हाइट फोबिया' है, इसलिए वो ज्यादा डरी हुईं थीं. जब उन्होंने अपने डर की बात अपने पापा से शेयर की तो उनके पापा ने कहा, 'तू पागल है, तुझे तो ये करना ही चाहिए.'

दंगल की 'बबीता फोगाट' ने किया जबरदस्त डांस, देखें VIDEO

Advertisement

सान्या की भी बात अपने पिता से हुई. उनके पिता ने फोन कर कहा कि 'जिंदगी में ऐसे मौके बार बार नहीं मिलते. ये यादें जिंदगी भर के लिए आपके साथ रहती हैं. डोंट वरी.'

इसके बाद दोनों ने दिल की सुनी और बार बार डराने वाले लॉजिक दे रहे दिमाग के दरवाजे पूरी तरह बंद कर दिए.

Advertisement
Advertisement