पूर्व मिस इंडिया और अभिनेत्री गुल पनाग अपनी आने वाली फिल्म ‘फात्सो’ के लिए बहुत उत्साहित हैं. गुल इसे अपनी पहली प्रेम कथा बताती हैं. गुल ने कहा ‘‘फात्सो मेरी पहली प्रेम कथा है. इसके पहले मैंने पूरी तरह प्रेम कहानी पर आधारित किसी फिल्म में काम नहीं किया था. हम इसे ‘एक त्रिकोणीय प्रेम कहानी’ नाम देना चाहते थे, क्योंकि इसमें तीन पुरुष एक महिला के प्यार में पड़ जाते हैं.’’
रजत कपूर के निर्देशन में बनी इस फिल्म को हाल ही में न्यूयॉर्क के दक्षिण एशियाई फिल्म समारोह में दिखाया गया. यहां गुल साथी कलाकारों रणवीर शौरी और पूरब कोहली के साथ मौजूद थीं. यूथ थिएटर फेस्टिवल में भाग लेने दिल्ली आईं गुल ने कहा ‘‘मैं बहुत खुश हूं क्योंकि मुझे अच्छे लोगों के साथ काम करने का मौका मिला.’’
गुल ने कहा ‘‘मैं ऐसी फिल्मों में काम नहीं करना चाहती, जिनमें मुझे बहुत सारा मेकअप करके अच्छा दिखना पड़े.’’ गुल ने कहा ‘‘कई ऐसे निर्देशक हैं, जिनके साथ मैं काम करने की इच्छुक हूं. खास तौर पर प्रकाश झा, अभिनय देव और राजकुमार हिरानी.’’ उल्लेखनीय है कि गुल आने वाले समय में झा के साथ एक फिल्म में काम करने जा रही हैं, लेकिन इसके बारे में वह अभी कुछ नहीं कह रहीं. गुल को अभिनय का प्रशिक्षण थिएटर से मिला. उन्होंने कहा ‘‘मेरा प्रशिक्षण लंदन के एक वर्कशाप में शुरू हुआ, उस दौरान मैं वहां पढ़ रही थी.’’