scorecardresearch
 

सोनम और रिया कपूर के कायल हुए फवाद खान

फिल्म 'खूबसूरत' से बॉलीवुड में करियर शुरू करने जा रहे पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान, कपूर फैमिली के फैन हो गए हैं.

Advertisement
X
Fawad Khan
Fawad Khan

फिल्म 'खूबसूरत' से बॉलीवुड में करियर शुरू करने जा रहे पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान, कपूर फैमिली के फैन हो गए हैं. 

फवाद कहते हैं, 'मैं कहना चाहूंगा कि अनिल कपूर साहब, रिया और सोनम कपूर ने मुझे परिवार के सदस्य की तरह ट्रीट किया है. सोनम बहुत ही स्वीट और मिलनसार हैं. वे खूब ख्याल रखती थीं. मैं नए माहौल में और नए लोगों के साथ था लेकिन इस कपूर फैमिली ने कभी इस बात का एहसास ही नहीं होने दिया.'

फवाद खूबसूरत में प्रिंस का रोल कर रहे हैं और लड़कियों में उनकी अच्छी फैन फॉलोइंग है. इस फैन फॉलोइंग को खूबसूरत के फेसबुक पेज से बखूबी समझा जा सकता है. खूबसूरत को शशांक घोष ने डायरेक्ट किया है और इसमें सोनम कपूर और फवाद लीड रोल में हैं. फिल्म 19 सितंबर को रिलीज हो रही है. 

Advertisement
Advertisement