scorecardresearch
 

सोनम कपूर और फवाद खान की दूसरी फिल्म 'बैटल ऑफ बिटोरा'

फिल्म 'बैटल ऑफ बिटोरा' के साथ फवाद खान और सोनम कपूर का रोमांस एक बार फिर बड़े पर्दे पर दिखेगा. यह फिल्म इसी नाम की किताब पर आधारित है जिसे अनूजा चौहान ने लिखी है.

Advertisement
X
फिल्म 'खूबसूरत' के एक सीन में सोनम और फवाद
फिल्म 'खूबसूरत' के एक सीन में सोनम और फवाद

फिल्म 'बैटल ऑफ बिटोरा' के साथ फवाद खान और सोनम कपूर का रोमांस एक बार फिर बड़े पर्दे पर दिखेगा. यह फिल्म इसी नाम की किताब पर आधारित है जिसे अनूजा चौहान ने लिखी है.

Advertisement

इस फिल्म को भी सोनम कपूर की प्रोड्यूसर बहन रिया कपूर बना रही हैं. फिल्म को पापा अनिल कपूर की प्रोडक्शन कंपनी के बैनर तले बनाया जाएगा.

फिल्म 25 साल की लड़की जिनी की कहानी है. वह मुंबई में एक एनिमेशन स्टूडियो में काम करती है और अपने हिसाब से जिंदगी जीती है. उसकी दादी की चाहत है कि वह अपने पुश्तैनी शहर बिटोरा से लोकसभा चुनाव लड़े. चुनाव में उसका मुकाबला जैन अल्ताफ खान से होता है. यह किरदार फवाद खान निभाएंगे.

कुल मिलाकर इस बात की पूरी गुंजाइश है कि फिल्म में 'खूबसूरत' की झलक दिख सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस फिल्म में भी सोनम कपूर का रोल लीड रोल है. फवाद खान इस फिल्म में भी राजघराने से ताल्लुक रखने वाले शख्स का किरदार निभा रहे हैं. ऐसी ही कहानी से मिलती-जुलती फिल्म 'इशकजादे' हम देख चुके हैं. लिहाजा इस फल्म को बनाने वाले के सामने चुनौती है कि वह इन सबसे हटके क्या लेकर आएंगे.

Advertisement
Advertisement