करण जौहर की आने वाली फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में अनुष्का शर्मा और फवाद खान किस रोल में दिखाई देंगे आखिरकार इसका खुलासा हो गया है.
खबरों की मानें तो फिल्म में अनुष्का शर्मा और फवाद खान पाकिस्तानी लवबर्ड्स के किरदार में दिखाई देंगे. इस फिल्म ये दोनों ही कराची में रहते हैं लेकिन इनकी मुलाकात विदेश में होती है और इसके बाद इनका प्यार शुरू होता है.
कराची वापस आने के बाद फवाद अनुष्का के घर वालों से उनका हाथ मांगते हैं जिसके लिए उनके घर वाले मना कर देते हैं. इसी बात से नाराज अनुष्का अपना घर छोड़कर चली जाती हैं. अब इसके बाद कहानी के अंत में क्या होता है इसके लिए आपको फिल्म रिलीज होने का इंतजार करना होगा.
बता दें कि फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में ऐश्वर्या राय बच्चन और रणबीर कपूर लीड रोल में होंगे. करण जौहर के निर्देशन में बन रही यह फिल्म दिवाली पर अजय देवगन की आने वाली फिल्म 'शिवाय' के साथ रिलीज होगी.