इंडिया में अच्छी खासी फैन फोलोविंग बनाने वाले एक्टर फवाद खान अपनी अगली फिल्म में सलमान खान के साथ नजर आएंगे.
जब से फवाद खान की एंट्री बॉलीवुड में हुई है उनकी फिल्मों को दर्शकों की सराहना लगातार मिल रही है चाहे फिर वो फिल्म 'खूबसूरत' हो या 'कपूर एंड सन्स'. यहां तक की करण जौहर की आने वाली फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में भी फवाद के किरदार को खूब पसंद किया जा रहा है. अब फवाद के फैन्स के लिए एक और खुशखबरी है. फवाद जल्द सलमान खान के साथ अपनी अगली फिल्म में काम करने जा रहे हैं.
खबरों की माने तो फवाद खान 'ऐ दिल है मुशकिल' के बाद कटरीना कैफ संग फिल्म 'रात बाकी' के लिए शूटिंग करेंगे और इस फिल्म के डायरेक्टर नितिन कक्कड़ की फिल्म करेंगे, जिसके लिए सलमान खान को भी साइन किया गया है. यह जानकारी देते हुए नितिन ने एक जाने माने अखबार को बताया, 'हम अगले साल कभी भी फवाद के साथ शूटिंग शुरू कर सकते हैं. उन्हें इस फिल्म के लिए साइन कर लिया गया है. इस वक्त हम फिल्म के लिए एक्ट्रेस का चयन करने में जुटे हैं.'
फिल्म में सलमान खान संग फवाद खान की जुगलबंदी देखना वाकई मजेदार साबित होगा.