पाकिस्तानी अभिनेता फहद खान का भारत में काम करने का अनुभव बहुत अच्छा रहा और वह इसका श्रेय अपनी फिल्म 'खूबसूरत' की चुलबुली सह-अभिनेत्री सोनम कपूर को देते हैं.
फहद ने रविवार को टेलीविजन कार्यक्रम 'एंटरटेंमेंट के लिए कुछ भी करेगा' के सेट पर कहा, 'वह एक बेहरतीन इंसान हैं और मुझे उनके साथ काम करके मजा आया. फिल्म के सेट पर माहौल बहुत दोस्ताना था और मुझे किसी भी स्तर पर कोई दिक्कत पेश नहीं आई. उन्होंने कहा, 'मुझे सेट पर लोगों से बातचीत करने में कोई समस्या नहीं हुई और इसका श्रेय काफी हद तक सोनम को जाता है.' 'खूबसूरत' में किरण खेर और रतना पाठक शाह भी हैं. फिल्म 19 सितंबर को रिलीज हो रही है.