scorecardresearch
 

सोनम के साथ फहद का अनुभव रहा 'खूबसूरत'

पाकिस्तानी अभिनेता फहद खान का भारत में काम करने का अनुभव बहुत अच्छा रहा और वह इसका श्रेय अपनी फिल्म 'खूबसूरत' की चुलबुली सह-अभिनेत्री सोनम कपूर को देते हैं.

Advertisement
X
सोनम कपूर और फहद
सोनम कपूर और फहद

पाकिस्तानी अभिनेता फहद खान का भारत में काम करने का अनुभव बहुत अच्छा रहा और वह इसका श्रेय अपनी फिल्म 'खूबसूरत' की चुलबुली सह-अभिनेत्री सोनम कपूर को देते हैं.

Advertisement

फहद ने रविवार को टेलीविजन कार्यक्रम 'एंटरटेंमेंट के लिए कुछ भी करेगा' के सेट पर कहा, 'वह एक बेहरतीन इंसान हैं और मुझे उनके साथ काम करके मजा आया. फिल्म के सेट पर माहौल बहुत दोस्ताना था और मुझे किसी भी स्तर पर कोई दिक्कत पेश नहीं आई. उन्होंने कहा, 'मुझे सेट पर लोगों से बातचीत करने में कोई समस्या नहीं हुई और इसका श्रेय काफी हद तक सोनम को जाता है.' 'खूबसूरत' में किरण खेर और रतना पाठक शाह भी हैं. फिल्म 19 सितंबर को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement