पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान को बॉलीवुड इंडस्ट्री में अभी आए कुछ ही वक्त हुआ है, लेकिन यह एक्टर कम समय में बड़ी पहचान बनाने में कामयाब हुआ है.
बॉलीवुड में फिल्म 'खूबसूरत' से डेब्यू करने वाले इस एक्टर को हाल ही में वोग ब्यूटी अवॉर्ड्स 2015 में बॉलीवुड के सबसे खूबसूरत आदमी के अवॉर्ड से नवाजा गया है. इसके अलावा अनुष्का शर्मा को बॉलीवुड सबसे खूबसूरत फीमेल के अवॉर्ड से नवाजा गया. वहीं फिल्म हीरो से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही एक्ट्रेस आथिया शेट्टी को बॉलीवुड के फ्रेश फेस अवॉर्ड की हकदार बनी.
फवाद खान ने जिस तरह पाकिस्तानी सीरियल्स से में अपनी बेहतरीन अदायगी से नाम कमाया है वैसी ही बॉलीवुड फिल्मों में उनकी झोली में कई बड़ी फिल्में आ चुकी हैं. फवाद जल्द डायरेक्टर शकुन बत्रा की फिलम 'कपूर एंड सन्स' में नजर आएंगे.