scorecardresearch
 

अब ऐसे नजर आते हैं फवाद खान, PHOTOS VIRAL

फवाद खान की कुछ नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल है.

Advertisement
X
पत्नी के साथ फवाद खान
पत्नी के साथ फवाद खान

Advertisement

फवाद खान ने अब भारतीय फिल्मों से दूरी बना ली है, लेकिन उनकी तस्वीरें अक्सर ये दूरियां मिटाती नजर आती हैं. हाल ही में फवाद सोशल मीडिया पर कुछ इस अंदाज में नजर आए कि किसी के लिए भी उन्हें पहचान पाना मुश्किल होगा. वह काफी मोटे लग रहे हैं और उनकी दाढ़ी भी काफी बढ़ी हुई है.

सोशल मीडिया पर उनकी ये तस्वीरें वायरल हो रही है. एक तस्वीर में वह पत्नी सदफ और दो बच्चों अयान इलयाना के साथ हैं. उन्हें एक चैक की शर्ट और ट्राउजर पहना हुआ है. वह हाल ही में कराची में अपनी पत्नी सदफ के लेबल लॉन्च के मौके पर पहुंचे थे.

सलमान ने फवाद को दिखाया बाहर का रास्ता

फवाद आखिरी बार करण जौहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में नजर आए थे. उन्हें इस रोल के लिए काफी तारीफ भी मिली थी. लेकिन उन्हें बैन पाक आर्टिस्ट कैंपेन के बाद अपने देश वापस लौटना पड़ा था.

Advertisement

उन्होंने फिल्म खूबसूरत से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसमें उनके साथ सोनम कपूर नजर आई थीं. इसके बाद वह कपूर एंड संस में ऋषि कपूर के साथ भी स्क्रीन शेयर करते दिखे थे. हर बार ही उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीता था.

नवंबर 2005 में उनकी शादी उनकी बचपन की दोस्त सदफ से हुई थी. हालांकि पाकिस्तान में फवाद को पहचान मिली थी हमसफर नाम के टीवी शो से. इसमें वह माहिरा खान के साथ नजर आए थे. माहिरा भी शाहरुख खान के साथ बॉलीवुड फिल्म रईस से डेब्यू कर चुकी हैं. हालांकि वह भी बैन पाक आर्टिस्ट कैंपेन की वजह से इस फिल्म के प्रमोशन में शामिल नहीं हो पाईं थी.

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान बने पापा, घर आई नन्ही परी

वैसे फवाद इन दिनों पाकिस्तान में फिल्मों और टीवी शोज में व्यस्त हैं. बाकी का समय वह अपने परिवार के साथ बिता रहे हैं. फवाद सिर्फ पाकिस्तान में ही नहीं भारत में काफी मशहूर हैं. यहां भी लोगों का उन्हें खूब प्यार मिला. यहां तक कि एक्टर रणबीर कपूर ने भी उनके रोल की काफी तारीफ की थी. उन्होंने कहा था पाकिस्तान एक्टर्स का नाम कंट्रोवर्सी में खिंचा जाना दुखद है, मुझे फवाद का काम काफी पसंद है.

Advertisement
Advertisement