पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान इन दिनों इंडस्ट्री में सभी डायरेक्टर्स के चहते बने हुए हैं. यही वजह है कि उन्हें एक के बाद एक फिल्मों के लिए साइन किया जा रहा है.
हाल ही में खबर आई थी कि फवाद खान प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म 'मैडम जी' में लीड रोल अदा कर सकते हैं. इसके बाद अब यह भी खबर है कि फवाद 'उड़ता पंजाब' में करीना कपूर के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. अभिषेक चौबे द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म में शाहिद कपूर, आलिया भट्ट और करीना कपूर काम कर रहे हैं.
इससे पहले करीना के ओपोजिट आयुष्मान खुराना को साइन किया गया था, लेकिन दूसरे प्रोजेक्ट्स में व्यस्त होने के कारण आयुष्मान ने इस फिल्म से किनारा कर लिया. इसलिए अब इस रोल के लिए फवाद खान को साइन करने की खबर आई है.