scorecardresearch
 

बेटी के साथ CUTE लुक में दिखे फवाद खान, तस्वीर वायरल

अभिनेता फवाद खान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. तस्वीर में फवाद अपनी बेटी के साथ नजर आ रहे हैं. उनकी बेटी उनके पास बैठी है और वह उसे देख रहे हैं.

Advertisement
X
फवाद खान
फवाद खान

Advertisement

पाकिस्तानी फिल्म कलाकार फवाद खान ने साल 2014 में आई फिल्म खूबसूरत के जरिए भारतीय दर्शकों के दिलों में जगह बनाई. बॉलीवुड में उन्हें फैन्स हाथोंहाथ ले रहे थे और वह लाखों लड़कियों के दिलों की धड़कन बन गए थे. कपूर एंड सन्स और ऐ दिल है मुश्किल में उनका काम दर्शकों को पसंद आया. हालांकि, साल 2016 में हुए उरी हमले के बाद हालात बदल गए और भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर नो एंट्री लग गई.

इसके बाद फवाद भले ही हिंदी फिल्मों में नजर नहीं आए लेकिन सोशल मीडिया पर आने वाली उनकी तस्वीरों के माध्यम से उन्होंने भारतीय दर्शकों के दिलों में जगह बनाए रखी. हाल ही में उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर आई जिसमें वह अपनी बेटी को देखते नजर आ रहे हैं. उनकी प्यारी सी बेटी उनके पास वाली कुर्सी पर बैठी हुई है. तस्वीर फवाद के फैन पेज से पोस्ट की गई है और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई.

Advertisement

View this post on Instagram

Aww❤️

A post shared by Fawad Afzal Khan {F.A.K.O} (@fawad.afzal.khan.ofc) on

वर्क फ्रंट की बात करें तो फवाद अब जल्द ही फिल्म मौला जट्ट-2 में काम करते नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन और प्रोडक्शन बिलाल लशरी कर रहे हैं. यह फिल्म साल 1979 में आई यूनुस मलिक की फिल्म मौला जट्ट की रीमेक है. देखना होगा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कुछ कमाल कर पाती है. हाल ही में जब करण जौहर के चैट शो पर सोनम कपूर से पूछा गया कि वह स्क्रीन पर किसके साथ सबसे अच्छी दिखती हैं तो उन्होंने फवाद खान का नाम लिया.

View this post on Instagram

#TheLegendofMaulaJatt #MaulaJatt

A post shared by Fawad A Khan (@fawadkhan81) on

दोनों ने फिल्म खूबसूरत में साथ काम किया था. फवाद खान सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वालों में जाने जाते हैं. अपने वर्क फ्रंट से संबंधित चीजें वह सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.

Advertisement
Advertisement