क्या आप जानते हैं लड़कियों के दिलों पर राज करने वाले पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान के स्टाइलिश अंदाज का राज क्या है? और फवाद के लाइफस्टाइल से जुड़ी कुछ खास बातें. अपनी जिंदगी से जुड़े कई सीक्रेट्स फवाद खान ने हाल ही में इंडिया टुडे को दिए गए एक इंटरव्यू में बयां किए हैं.
जल्द फिल्म कपूर एंड सन्स में अहम रोल में नजर आने वाले फवाद खान ने इंटरव्यू में जब यह पूछा गया कि उनकी इस स्टाइलिश इमेज का क्या राज है तो उन्होंने इसका पूरा श्रेय अपनी हमसफर यानी अपनी पत्नी सदफ हैं. फवाद ने कहा कि उनके कपड़ों, असेसरीज और यहां तक की घड़ियों का सिलेक्शन भी उनकी पत्नी ही करती हैं.
इंटरव्यू में फवाद ने बताया कि जितना उनकी पत्नी सदफ उनका ध्यान रखती है उतना ही वह भी अपनी पत्नी और परिवार की केयर करते है. फवाद ने बताया के उनको फैमिली के साथ सफर करना बहुत पसंद है पर अपनी अगली बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग के चलते वह आजकल अपनी फैमिली को टाइम नहीं दे पाते..और हंसते हुए बोले 'ये एक दिन मुझे जरूर मुसीबत में डाल देगा'.
फवाद ने अपने लाइफस्टाइल के बारे में बात करते हुए कहा कि वह टीवी शो देखने, गाने सुनने और इसके अलावा स्क्रप्ट लिखने का शौक रखते हैं.
इनपुट: Moeena Halim