सोनम कपूर और फवाद खान की जोड़ी फिल्म 'खूबसूरत' के बाद एक बार फिर फिल्म 'Battle of Bittora' में नजर आने वाली है.
सोनम और फवाद 'Battle of Bittora' पर आधारित फिल्म की शूटिंग जून के महीने से शुरू कर देंगे. इस फिल्म को भी सोनम कपूर की प्रोड्यूसर बहन रिया कपूर बना रही हैं. फिल्म को पापा अनिल कपूर की प्रोडक्शन कंपनी के बैनर तले बनाया जा रहा है. प्रोड्यूसर रिया ने कहा, 'हां जून के महीने से सोनम और फवाद की फिल्म की शुटिंग शुरू हो सकती है, फिल्म में सोनम विशेष साड़ियों के परिधान में दिखाई देंगी और फवाद फिल्म 'खूबसूरत' वाले स्टाइल में ही नजर आएंगे.
यह फिल्म 25 साल की लड़की जिनी की कहानी है. वह मुंबई में एक एनिमेशन स्टूडियो में काम करती है और अपने हिसाब से जिंदगी जीती है. उसकी दादी की चाहत है कि वह अपने पुश्तैनी शहर बिटोरा से लोकसभा चुनाव लड़े. चुनाव में उसका मुकाबला जैन अल्ताफ खान से होता है. यह किरदार फवाद खान निभाएंगे.
फिलहाल सोनम डायरेक्टर राम माधवन की फिल्म 'नीरजा' में व्यस्त हैं तो वहीं फवाद बहुत जल्द शकुन बत्रा की फिल्म 'कपूर एंड संस' की शूटिंग शुरू करने वाले हैं जिसमें उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट भी लीड रोल में नजर आएंगे.