बॉलीवुड में जाना पहचाना नाम बन चुके पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान धर्मा प्रोडक्शन के साथ काम करने जा रहे हैं. धर्मा प्रोडक्शन की आने वाली फिल्म में वह एक गे (होमोसेक्शुअल) के किरदार में नजर आएंगे.
खबरों के मुताबिक आने वाली फिल्म 'कपूर एंड सन्स' में फवाद खान एक गे के किरदार में नजर आएंगे. अभी तक किसी भी बॉलीवुड फिल्म में फवाद ने यह किरदार नहीं निभाया है.
फिल्म 'कपूर एंड सन्स' फिल्म में फवाद के साथ आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी नजर आने वाले हैं. फिल्म अगले साल 18 मार्च को रिलीज होगी.