'लड़की कर गई चुल' फेम फाजिलपुरिया उर्फ राहुल यादव का नया गाना फिर से आपको नाचने पर मजबूर कर देगा. इस बार फाजिलपुरिया अपना नया गाना मिलियन डॉलर लेकर आए हैं. गाने की एंट्री में फाजिलपुरिया हेलीकॉप्टर से बाहर लटके हुए नजर आते हैं जिसे उन्होंने अपने फेवरेट एक्टर अक्षय कुमार से इंस्पायर होकर किया है.
सदाबहार रेखा ने ऐसे दिया आज तक की रिपोर्टर को जवाब
नए गाने में फाजिलपुरिया के साथ एक्ट्रेस और डांसर लॉरेन गॉटलिब नजर आई हैं. गाने की शूटिंग के बारे में 'आज तक' से फाजिलपुरिया ने बताया कि बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार का स्टाइल उन्हें हमेशा से पसंद रहा है. उन्हीं के स्टाइल को फॉलो करते हुए उन्होंने हेलीकॉप्टर से बाहर लटकते हुए पोज देने का सोचा.
उन्होंने बताया कि वे बचपन से ही अक्षय की फिल्मों के दीवाने रहे हैं और हमेशा कुछ अलग करना उन्हें पसंद है.
संजय दत्त पर बन रही बायोपिक की शूटिंग शुरू, देखें रणबीर का पहला लुक
जब जैकी चैन बने हरियाणवी ताउ:
अपने गाने गूजबंप के बारे में राहुल ने बताया कि उन्होंने ये गाना सोलो रिलीज के लिए बनाया था. इसमें उन्होंने किसी हरियाणवी ताउ को रखने के बारे में सोचा था. पर जब ये गाना सोनू सूद ने सुना तो उन्हें ये पसंद आ गया और उनके कहने पर राहुल ने अपना ये गाना जैकी चैन पर फीचर कर कुंग फू योगा को दे दिया.
बता दें कि सोनू सूद और जैकी चैन अभिनीत फिल्म कुंग फु योगा हाल ही में रिलीज हुई थी.