scorecardresearch
 

जिया खान की मौत का पता लगाएगी FBI

एक्ट्रेस जिया खान की रहस्यमय मौत के कारणों का पता लगाने के लिए अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई ने मदद का हाथ बढ़ाया है.

Advertisement
X
जिया खान
जिया खान

एक्ट्रेस जिया खान की रहस्यमय मौत के कारणों का पता लगाने के लिए अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई ने मदद का हाथ बढ़ाया है. जिया खान की मौत उनके जुहू स्थित घर में हुई थी. अमेरिकी दूतावास के लीगल अताशे ने इस आशय का पत्र सीबीआई को दिया है.

Advertisement

अंग्रेजी अखबार 'इंडियन एक्सप्रेस' ने लिखा है कि एफबीआई इस मामले में मुंबई पुलिस को तकनीकी और फॉरेंसिक मदद देने को तैयार है. मदद का यह आश्वासन एक पत्र के जरिये सीबीआई को दिया गया है. एफबीआई का यह पत्र अमेरिकी दूतावास के माध्यम से सीबीआई को भेजा गया है.

इस मदद का कारण यह है कि जिया खान अमेरिकी नागरिक थी और ऐसे में अमेरिकी सरकार का कर्तव्य बनता है कि वह इस मामले में मदद करे.जिया खान की मां राबिया ने अमेरिकी राजदूत नैंसी पॉवेल को अक्टूबर में पत्र लिखकर उनसे मदद मांगी थी.

अमेरिका के मुबंई स्थित वाणिज्य दूतावास के सिटीजन्स सर्विसेज इकाई के प्रमुख रोजमेरी मैक्रे ने एक ईमेल भेजकर राबिया को सूचित किया कि सीबीआई इस पत्र को उपयुक्त अधिकारियों के पास भेज देगा.

फिलहाल मुबंई पुलिस ने आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है जबकि राबिया का कहना है कि जिया की हत्या हुई.

Advertisement

उधर सीबीआई ने इस तरह का कोई पत्र मिलने से इनकार किया है. उसका कहना है कि अगर उसे ऐसा पत्र मिला तो वह उपयुक्त कार्रवाई करेगी.

Advertisement
Advertisement