एक्टर आयुष्मान खुराना लंबे सफर और एक सूटकेस के साथ जिंदगी जीने से परेशान हो चुके हैं. आयुष्मान ने ट्विटर पर लिखा है, 'अमेरिका की यात्रा अभी जारी है और मुझे कल लंदन के लिए फ्लाइट पकड़नी है. एक सूटकेस के साथ जिंदगी जीना बहुत मुश्किल है.'
The jet lag of US trip is still alive. And I have to fly London tomorrow. Living out of a suitcase makes you a nutcase.
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) August 22, 2014
यह भी खबर आई थी कि आयुष्मान की फिल्म 'हवाईजादा' का प्रोडक्शन रूक गया है. लेकिन न्यूयाॅर्क जाने से पहले आयुष्मान ने यह स्पष्ट कर दिया था कि फिल्म बंद नहीं हुई, बल्कि प्रोडक्शन जारी है.
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'साफ और सीधे तौर पर बता दूं कि 'हवाईजादा' को कोई खतरा नहीं है. यह एक खूबसूरत फिल्म है, मेरे दिल के करीब है. बस मैं इसके लिए सही समय का इंतजार कर रहा हूं. इसके अलावा आयुष्मान अपना पंजाबी सॉन्ग 'मिट्टी दी खुशबू' भी जल्द लेकर आएंगे.'