scorecardresearch
 

करीना के साथ काम करना मेरा खुशकिस्मती: आलिया भट्ट

अभिनेत्री अालिया भट ने कहा है कि वह खुशकिस्मत हैं, क्योंकि वह अपनी 'आदर्श' करीना कपूर खान के साथ अगामी फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में पर्दे पर साथ दिखेंगी.

Advertisement
X
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट

अभिनेत्री अालिया भट ने कहा है कि वह खुशकिस्मत हैं, क्योंकि वह अपनी 'आदर्श' करीना कपूर खान के साथ अगामी फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में पर्दे पर साथ दिखेंगी.

Advertisement

अभिषेक चौबे द्वारा निर्देशित फिल्म में शाहिद कपूर और पंजाबी स्टार दिलजीत दोसांझ भी मुख्य भूमिका में हैं और इस फिल्म के निर्माता फैंटम फिल्म्स और बालाजी मोशंस पिक्चर्स हैं. चौबे ने ‘इश्किया’ फिल्म से ख्याति प्राप्त की थी.

फिल्म की कहानी राज्य में नशीले पदार्थ के सेवन के इर्द गिर्द घूमती है. फिल्म में चार अलग- अलग करेक्टर की कहानियां है.

आलिया ने एक इंटरव्यू में कहा, 'फिल्म के बारे में अभी बात करना बहुत जल्दी है. मैं खुशकिस्मत महसूस करती हूं कि मैं करीना साथ काम करूंगी. उनके साथ पर्दा साझा करने का लेकर मैं वास्तव में बहुत खुश हूं.' चार फिल्में कर चुकी अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने फिल्म के सेट पर करीना को देखकर बहुत सीखा है.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement