scorecardresearch
 

एक्टर, सिंगर अली जफर के जन्मदिन पर जानें उनके बारे में खास बातें

मल्टी टैलेंटिड एक्टर, सिंगर और आर्टिस्ट अली जफर का आज जन्मदिन है. अपने अभ‍निय और शानदार आवाज से बॉलीवुड में नाम कमाने वाले एक्टर अली जफर के ट्विटर अकाउंट पर उनके फैन्स और दोस्तों में उन्हें शुभकामनाएं देने की होड़ लगी है.

Advertisement
X
Ali Zafar
Ali Zafar

मल्टी टैलेंटिड एक्टर, सिंगर और आर्टिस्ट अली जफर का आज जन्मदिन है. अपने अभ‍निय और शानदार आवाज से बॉलीवुड में नाम कमाने वाले एक्टर अली जफर के ट्विटर अकाउंट पर उनके फैन्स और दोस्तों में उन्हें शुभकामनाएं देने की होड़ लगी है.

Advertisement

 

सिंगर कंपोजर एक्टर अली जफर ने अपने जन्मदिन पर फैन्स को अगली फिल्म के बारे में भी जानकारी दी. अली जफर के जन्मदिन पर आइए जानें उनके बारे में कुछ खास बातें:

1. अली का जन्म पाकिस्तान के लाहौर में 18 मई 1980 को हुआ था.

2. अली ने पाकिस्तान में अपना सिंगिंग करियर 'जुगनुओं से भरे' गाने के साथ शुरू किया.

3. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अली जफर ने फिल्म 'तेरे बिन लादेन' के साथ एक्टिंग की शुरुआत. इस फिल्म के लिए उनके अभिनय को काफी सराहा भी गया.

4. अली ने लाहौर के गवर्नमेंट कॉलेज और नेशनल स्कूल ऑफ आर्ट से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है.

5. अली ने स्केच आर्टिस्ट के तौर पर लाहौर के पर्ल कॉन्टिनेंटल हॉटेल में काम किया है.

Advertisement

6. महज 8 साल की उम्र में ही अली ने अपनी पहली कॉमिक बुक बनाई थी.

7. अली ने 'मेरे ब्रदर की दुल्हन', 'चश्मे बद्दूर', 'लंदन पेरिस न्यूयॉर्क' और हाल ही में 'किल दिल' फिल्म में काम किया.

8. अली का निकाह आएशा फाजली के साथ हुआ है जो कि अभिनेता आमिर खान की दूर की रिश्तेदार हैं. अली की 2 संताने हैं, बेटा अजान और बेटी अलीजा .

9. अपने जन्मदिन पर आज अली ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म 'देवसाई' की घोषणा कर दी है जिसमें वह एक्टिंग के साथ-साथ प्रोड्यूसर की भूमिका भी निभाएंगे.

10. अली जफर बॉलीवुड में आने से पहले कई पाकिस्तानी टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुके हैं.

Advertisement
Advertisement