scorecardresearch
 

बेस्ट म्यूजिक कंपोजर अमित त्रिवेदी के जन्मदिन पर कुछ खास बातें

आज के बर्थडे बॉय हैं सिंगर, कंपोजर अमित त्रिवेदी. अमित त्रिवेदी का जन्म 8 अप्रैल 1979 को मुंबई में हुआ.

Advertisement
X
Amit Trivedi
Amit Trivedi

आज के बर्थडे बॉय हैं सिंगर, कंपोजर अमित त्रिवेदी . अमित त्रिवेदी का जन्म 8 अप्रैल 1979 को मुंबई में हुआ. अपनी म्यूजिक कंपोजीशन के हुनर से लोगों का दिल जीतने वाले अमित त्र‍िवेदी बॉलीवुड के जाने माने म्युजिक कंपोजर में से ए‍क हैं. आइये जानते हैं अमित त्र‍िवेदी के बारे में कुछ खास बातें:

Advertisement

1. मुंबई के रिजवी कॉलेज से पढ़ाई करने के दौरान ही अमित 'ओम ' बैंड का एक हिस्सा थे.

2. फि‍ल्मी दुनिया में म्यूजिक कंपोज करने से पहले अमित ने कई सारे बड़े ब्रांड्स के लिए जिंगल्स बनाए.

3. 2008 की फिल्म 'आमिर' के साथ अमित त्रिवेदी ने म्यूजिकल करियर की शुरुआत की.

4. 2009 में अनुराग कश्यप की फिल्म 'देव डी' ने अमित के करियर को एक बड़ा प्लेटफार्म दिया. इस फिल्म में अमित ने 'इमोशनल अत्याचार' गाना कंपोज किया. इसी फिल्म के लिए अमित को 2010 में बेस्ट म्यूजिक का नेशनल अवार्ड भी मिला.

5. 2010 की फिल्म 'उड़ान' और 2014 की नैशनल अवार्ड विनिंग फिल्म 'क्वीन' के लिए अमित को बेस्ट म्यूजि‍क डायरेक्टर और बैकग्राउंड स्कोर के लिए 60वें फिल्मफेयर अवार्ड से नवाजा जा चुका है.

6. अमित ने 'लूटेरा', 'इश्कजादे' , 'काय पो छे' के साथ-साथ आने वाली फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट', 'शानदार' में भी म्यूजिक दिया है.

Advertisement

7. फिल्मों के अलावा मशहूर टी वी शो 'कोक स्टूडियो' के लिए भी हर सीजन में अमित ने अपने गीत बनाये हैं.

8. फिल्म 'देव डी' और चिल्लर पार्टी में एक गीतकार के रूप में भी अमित ने काम किया.

Advertisement
Advertisement