18 मार्च को हिन्दी सिनेमा की एक खास शख्सियत का जन्मदिन है इनका नाम है 'बलबीर राज पृथ्वीराज कपूर' उर्फ शशि कपूर का. हिन्दी सिनेमा का मशहूर डायलॉग 'मेरे पास मां है' से सबसे ज्यादा याद किए जाने वाले शशि ने 175 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. आइए जानते हैं इस बेहतरीन एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और असिस्टेंट डायरेक्टर की जिंदगी के कुछ खास तथ्य:
1. शशि कपूर, महान एक्टर पृथ्वीराज कपूर के बेटे और राज कपूर और शम्मी कपूर के छोटे भाई हैं.
2. शशि कपूर ने 12 फिल्मों में शर्मिला टैगोर के साथ काम किया है जिनमें से 6 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई थी. ये सुपर हिट फिल्में थी वक्त, 'आ गले लग जा', 'सुहाना सफर', 'पाप और पुण्य', 'आमने सामने' और 'स्वाति'.
3. शशि कपूर ने जीनत अमान के साथ 6 बेहतरीन फिल्में की हैं, 'रोटी, कपड़ा और मकान', 'चोरी मेरा काम', 'दीवानगी', 'हीरालाल पन्नालाल', 'पाखंडी' और 'भवानी जंक्शन'.
4. शशि कपूर अपने जमाने के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर्स में से एक थे.
5.शशि कपूर ने एक्टर प्राण के साथ 1952 की फिल्म 'संस्कार' में एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम किया था. इसके अलावा लीड रोल में शशि ने लगभग 9 फिल्मों में एक्टर प्राण के साथ काम किया.
6. 1950 की राम दर्शन, संग्राम, समाधि, और 1953 की 'दाना-पानी' में शशि कपूर ने चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम किया था.
7.शशि कपूर ने 55 मल्टी आर्टिस्ट वाली फिल्मों में काम किया है, जिनमें से 50 फिल्में 1975 से 1994 के बीच रिलीज हुई थी.
8. शशि कपूर ने 7 इंग्लिश फिल्में भी की हैं जिनमें से 5 फिल्मों The Householder (1963), Shakespeare-Wallah (1965), Pretty Polly (1967), Siddhartha (1972), Heat and Dust (1983) ने विदेशों में अच्छा बिजनेस किया था.
9.शशि कपूर और अमिताभ बच्चन ने एक साथ 11 फिल्मों में काम किया जिनमें से 4 फिल्में 'दीवार' , 'सुहाग' , 'त्रिशूल' और 'नमक हलाल', सुपर डुपर हिट थी. कई फिल्मों में सपोर्टिंग हीरो होने के बावजूद भी शशि कपूर को ज्यादा फीस मिलती हैं.
10. शशि कपूर की पसंदीदा एक्ट्रेसेस थी नंदा, राखी, शर्मीला टैगोर और जीनत अमान.
11.शशि कपूर ने फिल्म 'शंकर दादा' में एक महिला बनकर डांस किया था.
12. अलोक चित्र की फिल्म 'कहीं दीप जले कहीं दिल' में पहली बार शशि कपूर और धर्मेन्द्र एक दूसरे के साथ नजर आने वाले थे लेकिन दुर्भाग्यवश वो फिल्म बनी ही नहीं.
13. शशि कपूर के मेहनती व्यवहार को देखकर उनके भाई राजकपूर उन्हें 'टैक्सी' के नाम से बुलाते थे.
14. 1978 में शशि कपूर के द्वारा प्रोड्यूस की गयी फिल्म 'जूनून' को नैशनल अवार्ड से नवाजा गया था. इसके अलावा 1986 की फिल्म 'न्यू दिल्ली टाइम्स' के लिए बेस्ट एक्टर का नैशनल अवार्ड भी मिला था.
15. 2011 में इस महान कलाकार को 'पद्म भूषण ' के अवॉर्ड से भी नवाजा गया.