सिंगर, कंपोजर, सॉन्ग राइटर मीका सिंह का आज जन्मदिन है. कभी राखी सावंत की 'किस कंट्रोवर्सी', तो कभी स्टेज पर फैन को थप्पड़ मारने जैसी घटनाओं के साथ जुड़े हुए इस फनकार के बारे में जानें कुछ खास बातें:
1. मीका सिंह का जन्म 10 जून 1977 को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में हुआ था. मीका के पिता अजमेर सिंह और मां बलबीर कौर स्टेट लेवल के रेसलर थे.
2. मीका का असली नाम 'अमरीक सिंह' है और मीका अपने 6 भाइयों में सबसे छोटे हैं. मशहूर सिंगर दलेर मेहंदी मीका के बड़े भाई हैं.
3. महज 8 साल की उम्र से ही मीका की गायन शिक्षा शुरू हो गई थी. 12 साल की उम्र में तबला और हारमोनियम बजाना सीख गए थे और 14 साल की उम्र में मीका ने गिटार बजाना शुरू कर दिया था.
4. शुरुआती दिनों में मीका कीर्तन गाया करते थे लेकिन 1998 में आए उनके गाने 'सावन में लग गई आग' ने मीका को एक पहचान दिलवाई.
5. पहली एलबम की सफलता के बाद मीका ने 'गबरू', 'दुनाली', 'समथिंग समथिंग ' और 'इश्क ब्रांडी' एलबम लॉन्च किए.
6. मीका ने 2006 में फिल्म 'प्यार के साइड इफेक्ट्स' का गीत 'दिल तोड़ के ना जा (रीमिक्स)' गाया था और उसके बाद एक से बढ़कर एक गाने गाकर उन्होंने काफी नाम कमाया.
7. मीका ने सलमान खान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार जैसे बड़े बॉलीवुड सुपरस्टार्स के लिए भी कई गाने गाए.
8. गाने के साथ-साथ मीका ने टीवी पर 'म्यूजिक का महामुकाबला' शो जज किया था और इन दिनों 'द वॉइस इंडिया' शो में मेंटर की भूमिका में हैं.
9. मीका ने हिंदी और पंजाबी के साथ-साथ मराठी, बंगाली, तेलुगू और कन्नड़ भाषा में भी कई गाने गाए हैं.
10. सिंगिंग के साथ-साथ एक्टिंग के क्षेत्र में भी मीका ने हाथ आजमाया है. मीका ने पंजाबी फिल्म 'रैथ कपूर' में माइकल की भूमिका और हाल ही में फिल्म 'बलविंदर सिंह फेमस हो गया' में बलविंदर का किरदार निभाया है.