'बाबूजी' के नाम से प्रसिद्ध आलोक नाथ का जन्म आज ही के दिन यानी 10 जुलाई 1956 को हुआ था.
आलोक नाथ ने एक्टिंग की शुरुआत तो काफी पहले कर दी थी लेकिन 1987 के टीवी सीरियल 'बुनियाद' में उनके काम को काफी सराहा गया था. आलोक नाथ ने 1989 में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म में भाग्यश्री के पिता का किरदार निभाया था. आज आलोक नाथ जी के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए उनके बारे में कुछ जोक्स यकीनन आपके चेहरे पर मुस्कान ले आएंगे. वैसे इन जोक्स को सुनकर खुद आलोक नाथ जी भी हंस दिया करते हैं.... पेश हैं आलोक नाथ पर सोशल मीडिया में लोकप्रिय हुए कुछ जोक्स:
1. जब आलोक नाथ पैदा हुए थे तो डॉक्टर ने कहा, 'बधाई हो, बाबूजी हुए हैं'
2. 'हम आपके हैं कौन' में आलोक नाथ को रीमा लागू से प्यार था और 'हम साथ साथ हैं' में उन्होंने रीमा से शादी कर ली.
3. अलोक नाथ अपनी पत्नी को 'समधन जी' बुलाते हैं और आलोक नाथ को कभी-कभी उनकी पत्नी 'भाईसाब' के नाम से भी बुला लेती हैं.
4. अगर आलोक नाथ 'बिग बॉस' के घर जाएं तो हर सुबह की शुरुआत हनुमान चालीसा और माता रानी की आरती से होगी.
5. रोहित शर्मा और डेल स्टेन को आलोक नाथ की फिल्में देखकर कुछ संस्कार सीखने चाहिए.
6. आलोक नाथ पहले इंसान थे जिन्होंने 'Parle' को 'Parle G' नाम दिया.
7. अलोक नाथ 'सनबर्न फेस्टिवल' में जाकर सूर्य नमस्कार करते हैं.
8. बचपन में जब आलोक नाथ के टीचर ने उनसे पुछा की बड़े होकर वह क्या बनेंगे तो आलोक ने जवाब दिया, 'मुझे बेटियों का बाबूजी बनना है'
9. स्कूल के दिनों में आलोक नाथ स्कूल से छुट्टी मारकर बेटियों की शादी में चले जाया करते थे.
10. आलोक नाथ मोबाइल गेम 'टेम्पल रन' खेलने से पहले अपने जूते उतार दिया करते हैं.