कामुक लेखन का नया पैमाना बनाने वाली चर्चित किताब सीरीज 'फिफ्टी शेड्स' पर बनी पहली फिल्म ‘फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे’ का नया गाना 'अर्न्ड इट' रिलीज हो चुका है.
इस गाने में सेमी न्यूड डांसर्स के बीच फिल्म की लीड एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन तकरीबन न्यूड पोज देती नजर आ रही हैं. गाने के वीडियो में डकोटा एक रस्सी के जाल में लटकी नजर आ रही हैं. फिल्म के इस पहले गाने में डकोटा न्यूड कलर की बिकिनी पहन बेहद बोल्ड पोज देती नजर आ रही हैं. इस गाने को एबेल टेसफाय ने गाया है जो कि 'द वीकेंड' के नाम से भी मशहूर हैं. यह गाना पूरी तरह से डकोटा जॉन्सन पर ही फिल्माया गया है, क्योंकि गाने में फिल्म के लीड एक्टर जैमी डोरमैन गायब हैं. सैम टेलर जॉनसन द्वारा डायरेक्ट की गई यह फिल्म इस साल 14 फरवरी को रिलीज होने जा रही है.
देखें ‘फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे’ का नया गाना 'अर्न्ड इट':