scorecardresearch
 

'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे' से महरूम हुई कामसूत्र की धरती!

एक मुहावरा है कि एक कदम आगे बढ़ना और दो कदम पीछे जाना. शायद हमने इन दिनों इस मुहावरे का दामन कुछ ज्यादा ही थाम लिया है. हम एक कदम आगे बढ़ाकर सिर्फ दो कदम पीछे नहीं जा रहे हैं, बल्कि पीछे की और दौड़ लगाने में लगे हैं

Advertisement
X
फिल्म फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे का एक दृश्य
फिल्म फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे का एक दृश्य

Advertisement

एक मुहावरा है कि एक कदम आगे बढ़ना और दो कदम पीछे जाना. शायद हमने इन दिनों इस मुहावरे का दामन कुछ ज्यादा ही थाम लिया है. हम एक कदम आगे बढ़ाकर सिर्फ दो कदम पीछे नहीं जा रहे हैं, बल्कि पीछे की और दौड़ लगाने में लगे हैं. सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) इस मुहावरे पर काफी तेजी से अमल करने में लगा है. इसका नया कारनामा हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे की रिलीज पर रोक है. यह फिल्म दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए कीर्तिमान बना चुकी है. एडल्ट सर्टिफिकेट होने के बावजूद भी 50 करोड़ डॉलर की कमाई कर चुकी है.

इस फंतासी को कुछ लोग जीना चाहेंगे, कुछ पढऩा: ईएल जेम्‍स

इस फिल्म की कहानी को एक औरत ने लिखा है. जिसकी किताब को दुनिया भर में औरतों ने सबसे ज्यादा पढ़ा है. फिल्म एक लड़की और लड़के की कहानी है. फिल्म एस्थेटिकली बनाई गई है और बिल्कुल भी पॉर्न मूवी जैसी नहीं है. लेकिन हमें क्या? हम तो ठहरे शुचिता वाले. इसलिए बोर्ड ने इस फिल्म की रिलीज को रोककर खुद को मलेशिया, केन्या, इंडोनेशिया और कई खाड़ी देशों की कतार में ला खड़ा किया है. सैम टेलर-जॉनसन की इस फिल्म में कई सेक्स सीन्स छांट दिए गए थे और इसे भारतीय हिसाब से एडिट कर दिया गया था. लेकिन नहीं तो नहीं.

Advertisement

यहां नहीं रिलीज होगी 'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे'

इस तरह ऐसा लगता है कि हमारा बोर्ड हमें इस फिल्म के लायक नहीं मानता. उसे हमारी समझ पर भरोसा नहीं. उसे लगता है कि इस तरह के विषय को पचा पाने का माद्दा हिंदुस्तानियों में नहीं है. उन हिंदुस्तानियों में जिनकी फिल्मों में शुरू से जबरन प्रेम, सेक्स और रेप की घटनाएं आम रही हैं. जहां कभी यह जानने की कोशिश नहीं की गई कि बलात्कार होने पर दीया बुझने और हीरोइन के रंजीत के हाथों शिकार होने के बाद कमरे से बाहर थके-हारे निकलने का बच्चे क्या मतलब निकालते रहे हैं. वहां ऐसी फिल्म के खिलाफ मोर्चा तैयार है जिसमें जबरन जैसी कोई चीज नहीं है. वह भी ऐसे दौर में जब इस देश का एक बड़ा हिस्सा युवाओं का है.

ध्यान रहे कि 2012 में जब सेंसर बोर्ड ने द गर्ल विद ड्रैगन टैटू फिल्म के कुछ आपत्तिजनक सेक्स सीन्स को काटने की बात कही तो फिल्म के डायरेक्टर ने भारत में इसकी रिलीज को ही रोक दिया था. वाकई इस तरह के वाकयों का सामने आना हमारे आधुनिक होते समाज के स्याह रंगों में से सिर्फ एक और रंग को ही पेश करता है.

क्या है फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे
इस किताब को इंग्लैंड की ई.एल. जेम्स ने लिखा और यह रातोरात सुर्खियों में आ गई. बेशक इस किताब में सेक्स के किसी भी रूप को दिखाया गया हो लेकिन इसकी लेखिका ने इसकी कामयाबी का राज बताते हुए कहा था, 'औरतों को एक अच्छी प्रेम कहानी पसंद आती है और फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे दिल से इसी तरह ही की प्रेम कहानी है.' बेशक फिल्म में इस बात को बखूबी उकेरने की कोशिश भी गई है. आइए जानते कहानी है क्या...

Advertisement

एक सीधी-सादी लड़की एनस्तेशिया है. शर्माई और घबराई-सी. वह एक बिजनेस टायकून क्रिश्चियन ग्रे से इत्तेफाकन मिलती है. वह उसे अच्छा लगता है लेकिन कहां अर्श और कहां फर्श सोचकर एना आगे बढ़ जाती है. लेकिन क्रिश्चियन का दिल उस लड़की पर आ जाता है. एना को एहसास होता है कि क्रिश्चियन के जीवन में प्रेम की जगह नहीं है. दोनों करीब आते हैं. एना को क्रिश्चियन अच्छा लगता है. वह उसे पसंद करने लगती है. दोनों कदम आगे बढ़ाते हैं. क्रिश्चियन एना के साथ सेक्स करता है. सेक्स बिल्कुल किसी आम प्रेमी युगल जैसा.

लेकिन क्रिश्चियन की दुनिया तो एकदम अलग होती है, जिसमें चमड़े के हंटर, रस्सियां, हथकड़ियां और सेक्स के दौरान अपने साथी को पीड़ा देने की भावनाएं कूट-कूट कर भरी हैं. क्रिश्चियन एना को सब सच-सच बताता है. अपना रेडरूम भी दिखाता है जो इस तरह के सेक्स टॉयज से भरा होता है. फिर एक कॉन्ट्रेक्ट बनता है जो एना को क्रिश्चियन की इस दुनिया में कदम रखने से पहले साइन करना होता है. एना बीडीएसएम (बॉन्डेज और डिसिप्लिन सैडिज्म और मैसोचिज्म यानी बंधन और अनुशासन, दर्द और मजा) से जुड़ी जानकारी जुटाती है. फिर कॉन्ट्रेक्ट की कुछ शर्तें वह मंजूर करती है और क्रिश्चियन की दर्द से चरम सुख हासिल करने की दुनिया में घुस जाती है. पहला एनकाउंटर स्पैंकिंग का होता है (एना के नितंबों पर चांटें मारना). उसके बाद रेडरूम में उग्र सेक्स होता है. फिर एक दिन एना क्रिश्चियन से कहती है कि वह उसे सज़ा दे क्योंकि वह इस कॉन्ट्रेक्ट की हदों को देखना चाहती है. क्रिश्चियन बेल्ट के साथ एना के नितंबों पर वार करता है और उसके बाद दोनों के बीच दूरियां बढ़ जाती है...हालांकि यह एक ट्रिलॉजी है और इसकी दो फिल्में अभी और आनी हैं.

Advertisement

कामसूत्र में भी है स्पैंकिंग का जिक्र
ऐसा नहीं है कि भारत में सिर्फ मासूम टाइप के सेक्स का ही वर्णन है और हम भारतीय तो सिर्फ बच्चे पैदा करने के लिए ही सेक्स करते आए हैं. वात्स्यायन के कामसूत्र में इस बात का इशारा मिल जाता है कि हमने सैकड़ों साल पहले ही सेक्स में सीमाएं लांघना सीख लिया था. कामसूत्र कहता हैः सेक्स झगड़े का ही एक रूप है क्योंकि वासना की जड़ में तर्क निहित है और इसका चरित्र दुराग्रही किस्म का है. सेक्स के दौरान किन स्थलों पर और किस तरह से हल्के और तेज चांटे (स्पैंकिंग) जमाने हैं, इसका जिक्र है. कंधे, सिर, स्तनों के बीच और पिछले हिस्सों पर चांटे जमाए जा सकते हैं. यह उल्टे हाथ, हाथ खोलकर, हथेली और हथेली के फ्लैट हिस्से के जरिये जड़े जा सकते हैं. यही नहीं, दांत काटने और चुटकी काटने का भी जिक्र है लेकिन इसके लिए सामने वाले पक्ष की मंजूरी होना भी जरूरी है क्योंकि कुछ ही औरतें इस तरह के व्यवहार में आनंद पाती है. कामसूत्र उन सर्वप्रथम किताबों में से है जो दर्द में सुख और सेक्स के दौरान सुरक्षा जैसे विषयों पर मुखरता के साथ बोलती है.

Advertisement
Advertisement