scorecardresearch
 

कैटरीना और दीपिका में टकराव?

बॉलीवुड में टॉप पर रहने की हसरत किस कलाकार की नहीं होती है. और बात जब टॉप पर कायम रहने की आती है तो जंग होना भी लाजिमी है. इन दिनों यह जंग टॉप की दो हीरोइनों कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण के बीच नजर आ रही है.

Advertisement
X

बॉलीवुड में टॉप पर रहने की हसरत किस कलाकार की नहीं होती है. और बात जब टॉप पर कायम रहने की आती है तो जंग होना भी लाजिमी है. इन दिनों यह जंग टॉप की दो हीरोइनों कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण के बीच नजर आ रही है. वजह है रणबीर कपूर के साथ इम्तियाज अली की अगली फिल्म. अब ऐसे में रणबीर की खास दोस्त रहीं दोनों ही हीरोइनें इस रोल को हासिल करना चाहती हैं.

Advertisement

कहा जा रहा है कि बाजी कैटरीना के हाथ लग सकती है क्योंकि इन दिनों कैटरीना-रणबीर को कई जगह साथ-साथ देखा जा रहा है और इस दोस्ती की वजह से उन्हें फिल्म मिल सकती है. लेकिन इस साल दीपिका रणबीर के साथ यह जवानी है दीवानी जैसी हिट फिल्म दे चुकी हैं. इसलिए उनकी दावेदारी को भी कमजोर नहीं माना जा सकता.

अब सारा दारोमदार डायरेक्टर इम्तियाज अली पर है. हालांकि इम्तियाज अली और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला कुछ भी साफ नहीं कर रहे हैं. यह तो वक्त बताएगा कि यह रोल किसे मिलता है, लेकिन इन दोनों के बीच यह कैट फाइट अभी शांत होती नजर नहीं आ रही है.

Advertisement
Advertisement