शाहरुख खान और अजय देवगन के बीच के कोल्ड वॉर के बारे में सभी जानते हैं. शाहरुख की 'जब तक है जान' और अजय की 'सन ऑफ सरदार' के बॉक्स ऑफिस क्लैश के समय उनके बीच की दूरियों को सबने देखा था.
हालांकि 2015 में 'दिलवाले' की शूटिंग के दौरान दोनों की साथ की तस्वीर वायरल होने के बाद सबको लगा कि दोनों के बीच सब ठीक हो गया है. लेकिन एक बार फिर शाहरुख और अजय भिड़ गए हैं और वो भी सलमान खान की वजह से.
शाहरुख खान को कोटा स्टेशन पर हंगामे मामले में राजस्थान हाईकोर्ट से राहत
दरअसल सलमान की 'ट्यूबलाइट' के साथ अजय अपनी फिल्म 'बादशाहो' का ट्रेलर रिलीज करना चाहते हैं, तो वहीं शाहरुख, अनुष्का के साथ अपनी फिल्म का ट्रेलर रिलीज करना चाहते हैं. दोनों फिल्मों के मेकर ने 'ट्यूबलाइट' की टीम से इस बारे में बात की है.
शाहरुख ने किया खुलासा, अक्षय के साथ करेंगे फिल्म!
सलमान के बैनर के सीईओ अमर बुताला ने बताया, 'दोनों फिल्मों के मेकर्स ने हमसे इस बारे में बात की है. हमने सोचा है कि हम दोनों फिल्मों के ट्रेलर को 'ट्यूबलाइट' के साथ दिखाएंगे.' 'ट्यूबलाइट' के मेकर्स के इस फैसले ने शाहरुख और अजय के बीच एक और लड़ाई होने से तो बचा लिया है.
दर्शकों को इस बार ईद में सलमान की 'ट्यूबलाइट' के साथ शाहरुख और अजय की फिल्मों के ट्रेलर भी देखने को मिलेंगे.