भारत की ओर से ऑस्कर के बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज कैटेगरी में भेजी जाने वाली फिल्मों की रेस में इस साल भी कई कमर्शियल फिल्मों का नाम आगे हैं. चेतन भगत की किताब पर आधारित फिल्म '2 स्टेट्स' और संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गोलियों की रासलीला रामलीला' का नाम सामने आ रहा है. दिलचस्प ये है कि हंसल मेहता की दो फिल्में, 'सिटीलाइट्स' और 'शाहिद' दोनों नॉमिनेशन की रेस में हैं. दोनों ही फिल्मों में राजकुमार राव ने लीड रोल निभाया है.
थीम और परफॉर्मेंस के आधार पर तीन मराठी फिल्मों में भी होड़ मची है. महेश लिमाए की फिल्म 'येलो', नागराज मनजुले की फिल्म 'फंडरी' और श्रीहरी साठे की फिल्म 'एक हजारची नोट' के बीच लड़ाई है.
ऑस्कर 2013: तस्वीरों में देखिए किस हसीना ने क्या पहना
इस साल चार राष्ट्रीय पुरस्कार अपनी झोली में डालने वाली बंगाली फिल्म 'जातीश्वर की दावेदारी सबसे मजबूत नजर आ रही है. पुर्तगाली कवि हेन्समैन एंटनी के जीवन पर आधारित इस फिल्म को श्रीजित मुखर्जी ने बनाया है. सलेक्शन कमेटी के सूत्र के मिताबिक फिल्म 'शाहिद' और 'जातीश्वर' में से ही किसी एक को भारत की ओर से ऑस्कर के लिए भेजा जा सकता है.
पढ़ें: ऑस्कर भेजी जा सकती है बंगाली फिल्म 'जातीश्वर'
पिछले साल रितेश बत्रा की फिल्म 'लंचबॉक्स' को 'दरकिनार' कर गुजराती फिल्म 'द गुड रोड' को ऑस्कर के लिए भेजा गया था. इस पर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप समेत कई लोगों ने खूब हंगामा किया था.