फिल्म 'ABCD - 2' का नकली पोस्टर हर तरफ फैला हुआ था जिसे देखकर आखिरकार मेकर्स को असली पोस्टर लांच करना ही पड़ा. अभिनेता वरुण धवन ने अपनी फिल्म 'ABCD - 2' का पोस्टर ट्वीट किया.
Okay guys the poster of #abcd2 has been leaked but here is the offical #abcd2 poster @ShraddhaKapoor @utvfilms pic.twitter.com/qdat28nVXs
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) April 14, 2015
पोस्टर में वरुण ने श्रद्धा कपूर को बाहों में भर रखा है और हर तरफ बस संगीत ही संगीत है. वैसे फिल्म में वरुण धवन, श्रद्धा कपूर के साथ प्रभु देवा भी हैं. रेमो डी सूजा के डायरेक्शन में फिल्म इस साल ही रिलीज होगी. इसका ट्रेलर 24 अप्रैल को Avengers फिल्म के साथ 3 डी में देखा जा सकेगा.