वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की आने वाली फिल्म 'ABCD 2' के शूटिंग के दौरान सेट पर बड़ा हादसा हुआ है. सेट पर आग लगने की खबर है.
सूत्रों की माने तो फिल्म सिटी में फिल्म का सेट लगाया गया था जहां शूटिंग भी चल रही थी. शूटिंग के दौरान अचानक ही शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई और देखते ही देखते पूरा सेट जलकर खाक हो गया. शॉट सर्किट सेट के ऊपरी भाग में लगी, जहां लाइट्स लगी हुई थी. फिल्म के स्टार वरुण धवन और श्रद्धा कपूर भी शूटिंग के लिए सेट के पास ही मौजूद थे. लेकिन अच्छी बात यह रही कि दोनों ही स्टार्स आग लगने के वक्त अपनी वैनिटी वैन में थे.
सेट
पर मौजूद कुछ लोगों ने आग लगने की इस घटना को फोन में भी कैद किया है.