scorecardresearch
 

'ABCD 2' का पूरा सेट जलकर खाक, शूटिंग कर रहे थे श्रद्धा-वरुण

वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की आने वाली फिल्म 'ABCD 2' के शूटिंग के दौरान सेट पर बड़ा हादसा हुआ है. सेट पर आग लगने की खबर है.

Advertisement
X
Varun dhawan and Shradha kapoor on 'ABCD 2' set
Varun dhawan and Shradha kapoor on 'ABCD 2' set

वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की आने वाली फिल्म 'ABCD 2' के शूटिंग के दौरान सेट पर बड़ा हादसा हुआ है. सेट पर आग लगने की खबर है.

Advertisement

सूत्रों की माने तो फिल्म सिटी में फिल्म का सेट लगाया गया था जहां शूटिंग भी चल रही थी. शूटिंग के दौरान अचानक ही शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई और देखते ही देखते पूरा सेट जलकर खाक हो गया. शॉट सर्किट सेट के ऊपरी भाग में लगी, जहां लाइट्स लगी हुई थी. फिल्म के स्टार वरुण धवन और श्रद्धा कपूर भी शूटिंग के लिए सेट के पास ही मौजूद थे. लेकिन अच्छी बात यह रही कि दोनों ही स्टार्स आग लगने के वक्त अपनी वैनिटी वैन में थे.

सेट पर मौजूद कुछ लोगों ने आग लगने की इस घटना को फोन में भी कैद किया है.


Advertisement
Advertisement