scorecardresearch
 

फिल्‍म 'एक्‍शन जैक्‍सन' का नया गाना 'गैंगस्‍टर बेबी' रिलीज

अजय देवगन स्‍टारर फिल्‍म 'एक्‍शन जैक्‍सन' का नया गाना 'गैंगस्‍टर बेबी' रिलीज हो गया है. यह गाना इस फिल्‍म के बाकी रिलीज हुए गानों से थोड़ा हट के है.

Advertisement
X
Film Action Jackson
Film Action Jackson

अजय देवगन स्‍टारर फिल्‍म 'एक्‍शन जैक्‍सन' का नया गाना 'गैंगस्‍टर बेबी' रिलीज हो गया है. यह गाना इस फिल्‍म के बाकी रिलीज हुए गानों से थोड़ा हट के है.

Advertisement

इस गाने के बोल हैं 'ओ माय गैंगस्‍टर बेबी'. इस गाने को कोरियोग्राफ किया है इस फिल्‍म के डायरेक्‍टर और मशहूर डांस कोरियोग्राफर प्रभु देवा ने. फास्‍ट बीट्स पर फिल्‍माए  गए इस गाने को ह‍िमेश रेशमिया ने कंपोज किया है और इसे गाया है नीरज श्रीधर और नीत‍ि मोहन ने. इस गाने में अजय देवगन के साथ क्‍ट्रेस मानस्‍वी ममगई बोल्‍ड अवतार में नजर आ रही हैं.

5 दिसंबर को रिलीज होने जा रही इस फिल्‍म में एक्‍ट्रेस सोनाक्षी सिन्‍हा और यामी गौतम भी नजर आएंगी. इस फिल्‍म में अजय देवगन जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे.

'एक्‍शन जैक्‍सन'का गाना 'गैंगस्‍टर बेबी'

Advertisement
Advertisement