प्रमोशन के सिलसिले में दिल्ली पहुंची फिल्म 'एक्शन जैक्सन' की टीम को लगे हाथ प्रधानमंत्री से मिलने का मौका मिल गया. मंगलवार को व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद प्रधानमंत्री मोदी ने बॉलीवुड कलाकारों को समय दिया. वैसा ये मैनेज करना मुश्किल भी नहीं था. अब फिल्म की लीडिंग लेडी के पिता और मोदी एक ही पार्टी के तो हैं.
टीम की कास्ट के साथ पीएम मोदी ने तस्वीर भी खिंचवाईं. इस दौरान सोनाक्षी के पिता शत्रुघन सिन्हा भी मौजूद थे.
प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी फिल्म 'एक्शन जैक्सन' 5 दिसंबर को रिलीज होगी.